×

योगी बचाएंगे गायों की जानः गोशालाओं के लिए जारी हुई ये नई गाइडलाइन

प्रदेश के कई स्थानों में भारी मानसून की वजह से बारिश हो रही है। बरसात में हमेशा मवेशियों के लिए कई तरह की कठिन समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं।

Newstrack
Published on: 23 July 2020 12:11 PM IST
योगी बचाएंगे गायों की जानः गोशालाओं के लिए जारी हुई ये नई गाइडलाइन
X

लखनऊ: प्रदेश के कई स्थानों में भारी मानसून की वजह से बारिश हो रही है। बरसात में हमेशा मवेशियों के लिए कई तरह की कठिन समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। सही देखभाल न होने की वजह से उनके लिए बरसाती बीमारियां का प्रकोप जानलेवा हो जाता है। उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर श्याम नंदन सिंह ने एक सर्कुलर जारी करते हुए सभी जिलाधिकारियों एवं गोरक्षण समितियों से कहा है कि गौशाला पशुओं के स्वास्थ्य सुरक्षा से लेकर गौशाला के साफ-सफाई को सुनिश्चित करें। उन्होंने इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही की रिपोर्ट भी मांगी है।

ये भी पढ़ें:लखनऊ: KGMU अस्पताल में 4213 लोगों की टेस्टिंग, 319 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

प्रोफेसर सिंह ने आयोग की तरफ से जारी सर्कुलर में बताया है

प्रोफेसर सिंह ने आयोग की तरफ से जारी सर्कुलर में बताया है कि प्रदेश सरकार द्वारा गोवंश संरक्षण -संवर्धन के लिए स्थाई एवं अस्थाई गोवंश संरक्षण स्थल प्रदेश भर में स्थापित किए गए हैं जिनकी बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए ।ऐसे स्थलों की देख-रेख एवं मरम्मत नहीं हो पाने से पानी का जमाव तथा कीचड़ हो जाता है जो गौशाला पशुओं के लिए परेशानी ही नहीं जानलेवा बीमारी का कारण बनता है। बरसात के समय में वैसे भी खुरपका- मुंहपका, गलघोटू , लंगडी आदि संक्रामक रोग तेजी से फैलती हैं और इन बीमारियों के रोकथाम की व्यवस्था में लापरवाही से गौशाला पशुओं की जान चली जाती है है। इसलिए सभी संरक्षण केंद्रों ,गौशालाओं तथा पशु-आश्रय स्थलों की सफाई एवं मरम्मत के साथ-साथ टीकाकरण तथा अन्य चिकित्सा संबंधी सावधानियां सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें:हरियाली तीज: ये ग्रह होंगे बलवान, रहेगा अमर सुहाग, अगर आज करेंगे ये काम

सर्कुलर के माध्यम से उन्होंने आगे उन्होंने यह भी कहा है कि प्रदेश में जहां कहीं भी संबंधित जिला के परि क्षेत्र में पशु दुर्घटना से घायल हो जाते हैं उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए। सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त पशु को किसी भी हालत में पड़े नहीं रहना चाहिए। जिला प्रशासन द्वारा हर हालत में गौशाला पशुओं के रख-रखाव एवं स्वास्थ्य संबंधी हर समस्या के निराकरण के लिए अधीनस्थ विभाग को हिदायत देकर पशुओं की सुरक्षा की जाए।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story