TRENDING TAGS :
योगी के मंत्रियों ने कहा- जनता ही VIP और खुद ही उतार दी अपनी-अपनी गाड़ियों से लालबत्ती
लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी के फैसले के बाद अब लाल बत्तियों का बुझना शुरू हो गया है। योगी के आधा दर्जन मंत्रियों ने अपनी लाल बत्ती को बाय-बाय कर दिया। लालबत्ती उतारने वाले मंत्रियों ने न सिर्फ इसका स्वागत किया, बल्कि खुद बत्ती उतारते हुए फोटो भी भेजी है।आईये जानते हैं किस-किसने उतारी अपनी गाड़ी से लालबत्ती।
जनता ही वीआईपी है
उत्तर प्रदेश के खादी और ग्रामोद्योग विभाग के मंत्री सत्यदेव पचौरी ने आदेश आने के बाद अपने हाथ से अपनी लाल बत्ती बुझा दी और उसे उतार दिया। पचौरी ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा, कि 'वाहनों पर लगी बत्तियां वीआईपी संस्कृति का प्रतीक मानी जाती है। उन्होंने कहा, कि लोकतांत्रिक देश में इसका कोई स्थान नहीं है। जनता ही वीआईपी है।'
लोकतांत्रिक देश में इसका कोई स्थान नहीं
वहीं, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने भी इसे वीआईपी संस्कृति का प्रतीक माना और अपनी गाड़ियों से बत्तियां उतार दी। वहीं पंचायती राज विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने भी इस फैसले का स्वागत करते हुए अपनी बत्ती हटा दी। कहा, कि 'लोकतांत्रिक देश में इसका कोई स्थान नहीं है।'
इन्होने भी हटाई लालबत्ती
पशुधन विभाग के दोनों सीनियर और जूनियर मंत्री यानी एसपी सिंह बघेल और राज्यमंत्री पशुधन, मत्स्य, राज्य संपत्ति एवं नगर भूमि मंत्री जयप्रकाश निषाद ने भी अपने विभाग की बैठक ली थी। समीक्षा बैठक से पहली ही कैबिनेट मंत्री बघेल एवं राज्यमंत्री निषाद ने अपनी गाड़ियों से स्वयं लालबत्ती हटा दी।
सिद्धार्थनाथ सिंह नहीं करते लाल बत्ती का इस्तेमाल
इस आदेश के पहले से ही सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री और सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह अपनी गाड़ियों पर लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं करते। वैसे, इस आदेश के बाद माना जा रहा है कि यूपी की लाल बत्तियां बुझने के लिए 1 मई तक का इंतजार योगी और उनके मंत्री नहीं करेंगे।
आगे की स्लाइड्स में देखिए इन मंत्रियों ने उतारी लालबत्ती ...