TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP में युवा CM के साथ यंग IAS ब्रिगेड का काम रोकेगी सत्ता विरोधी लहर ?

Admin
Published on: 23 April 2016 3:22 PM IST
UP में युवा CM के साथ यंग IAS ब्रिगेड का काम रोकेगी सत्ता विरोधी लहर ?
X

लखनऊ: सपा सरकार ने आगामी चुनावों में अपने काम को लेकर जनता के बीच जाने का ऐलान किया है तो विपक्षी दल सरकार की कमियां जनता को गिनाते नहीं थक रहे हैं। विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि सरकार ने घोषणाएं तो कर दीं लेकिन योजनाएं जमीन पर नहीं उतर पा रही हैं।

इस बीच जिलों में तैनात यंग आईएएस ब्रिगेड ने अपने कामों से खूब वाहवाही लूटी है और अब अफसरों के इन्हीं काम के दम पर सरकार सत्ता विरोधी लहर से मुकाबला करेगी।

गोंडा में बदली दफ्तरों की कार्यशैली

-गोंडा के डीएम आशुतोष निरंजन ने जिले के सरकारी दफ्तरों की कार्यशैली बदली है।

-डीएम द्वारा चलाए जा रहे समयबद्धता अनुपालन अभियान के बाद कर्मचारियों ने खुद 10 बजे के बजाए 9:30 बजे दफ्तर आने का निर्णय लिया।

डीएम आशुतोष निरंजन डीएम आशुतोष निरंजन

-गोंडा के कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ ने बाकायदा इसको लेकर एक प्रस्ताव भी पास किया।

-इससे जिले के कार्यालयों का वर्क कल्चर बदला है।

-इसके अलावा जिन योजनाओं में जिला पिछड़ा हुआ है उन योजनाओं को भी आगे ले जाने की तैयारी है।

डीएम विजय किरण आनंद की अनोखी पहल

-शाहजहांपुर के डीएम विजय किरण आनंद ने शाहजहांपुर जिले में एक अनोखी पहल शुरू की है।

-खुले में शौच करने वालों को बेशर्म की उपाधि दी जाएगी।

-स्कूलों की दीवारों पर इन बेशर्मों का नाम भी लिखा जाएगा।

डीएम विजय किरण आनंद डीएम विजय किरण आनंद

-खुले में लोगों को शौच करने के लिए वालंटियर्स की 3 टीमें बनाई गई है जो सीटी बजाकर लोगों को ऐसा करने से रोकेंगे।

-जिले में अपने 12 दिन के कार्यकाल में ही डीएम ने एक 23 साल की लड़की को ब्लड डोनेट कर उसकी जान बचाई।

-इसके अलावा डीएम विजय आनंद ने कई विभागीय कार्यालयों में छापा मारा। जहां भ्रष्टाचार से लोग कई सालों से परेशान थे।

यह भी पढ़ें ... DM विजय की अनोखी पहल, खुले में शौच करने वालों के पीछे बजवाएंगे सीटी

डीएम आजमगढ़ को मिला जन-धन योजना को घर-घर पहुंचाने का ईनाम

-आजमगढ़ के डीएम सुहास एल वाई को केंद्र की जन-धन योजना को घर-घर पहुंचाने का मिला है।

-सिविल सर्विस डे के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने डीएम सुहास को भी सम्मानित किया।

डीएम सुहास एल वाई डीएम सुहास एल वाई

-डीएम ने सीमित संसाधनों में सरकारी योजनाओं को अमली जामा पहनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

-अब शहर को विकसित करने पर उनका ज्यादा जोर है।

लोहिया गांवों की निगरानी के लिए स्पेशल एप

-मुरादाबाद के डीएम जुहैर बिन सगीर ने लोहिया गांवों की निगरानी के लिए स्पेशल एप लांच किया है।

-इसके जरिए जिले के किसी भी गांव के विकास कामों का जायजा लिया जा सकता है।

डीएम जुहैर बिन सगीर डीएम जुहैर बिन सगीर

-यह एप हर 15 दिन में अपडेट होता है।

-डीएम जुहैर को पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें ... सीएम की नसीहत को किया दरकिनार, आईएएस ऑफिसर्स राजनीतिक दबाव के खिलाफ

प्रशासन में सोशल मीडिया का बेहतर उपयोग

-लखनऊ के डीएम राजशेखर ने सोशल मीडिया का बेहतर प्रयोग करके व्यवस्था में सुधार की पहल की है।

-अभी हाल ही में उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर बीयर या शराब पीने की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एक व्हाटस एप नंबर जारी किया है।

 डीएम राजशेखर डीएम राजशेखर

-इस पर शराबियों की तस्वीर और वीडियो घटनास्थल के उल्लेख के साथ भेजी जा सकती है।

-जिस पर त्वरित कार्रवाई भी हो रही है।

-पंचायत चुनावों में बेहतर काम के लिए डीएम राजशेखर को भी सम्मानित किया गया है।

यह भी पढ़ें ... केरल हादसे से प्रशासन हुआ सतर्क, बिना परमिशन आतिशबाजी पर लगाई रोक

मिड डे मील के लिए बनवाया डाइनिंग एरिया

-लखीमपुर के डीएम के तौर पर वन विभाग के कर्मचारियों से छिड़ी रार को लेकर चर्चा में रही किंजल सिंह अब फैजाबाद की डीएम हैं।

डीएम किंजल सिंह डीएम किंजल सिंह

यह भी पढ़ें ... VIDEO: DM किंजल ने अब थारू महिलाओं को बनाया ढाल, अपने बचाव में उतारा

-वहां उन्होंने थारू जनजाति के लोगों के लिए अभियान चलाया तो फैजाबाद में स्कूली बच्चों के मिड डे मिल के लिए डाइनिंग एरिया उपलब्ध कराया है।



\
Admin

Admin

Next Story