×

पत्नी के वियोग में चौराहे पर युवक ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर

Admin
Published on: 26 April 2016 10:57 PM IST
पत्नी के वियोग में चौराहे पर युवक ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर
X

गोरखपुर: गोरखपुर में एक युवक ने पत्नी के मायके जाने के वियोग में दिनदहाड़े चौराहे पर खुद को आग के हवाले कर दिया। हैरानी की बात यह है, कि भीड़ भरे चौराहे पर खुद को आग के हवाले करते युवक को न तो किसी ने देखा और न ही उसे बचाने की कोशिश की।

क्या है मामला ?

-कोतवाली थाना क्षेत्र के मियां बाजार का रहने वाला है पीर मोहम्मद।

-वह कैंट थाना क्षेत्र के एक बैंक में सफाई कर्मचारी है।

-20 दिन पहले उसकी पत्नी चांदनी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। गुस्से में वह मायके चली गई।

-पीर मोहम्मद ने उससे वापस आने के लिए मिन्नतें की, लेकिन वह वापस नहीं आई।

-बीवी के मायके से वापस नहीं आने पर पीर मोहम्मद अवसाद में रहने लगा।

gorakh-285 फीसदी जल चुका है

पीर मोहम्मद पत्नी वियोग में इस कदर परेशान था कि मंगलवार को उसने घोष कंपनी चौराहे पर खुद को आग के हवाले कर दिया। 85 फीसदी जली हालत में पीर मोहम्मद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी होने पर पीर मोहम्मद के घर में कोहराम मच गया।



Admin

Admin

Next Story