×

थप्पड़ मारना शख्स को पड़ा भारी, छोटे भाई ने कैंची घोंपकर कर दी बड़े भाई की हत्या

By
Published on: 16 April 2017 9:32 AM IST
थप्पड़ मारना शख्स को पड़ा भारी, छोटे भाई ने कैंची घोंपकर कर दी बड़े भाई की हत्या
X

मेरठ: आज के समय में लोग अपने खूनी रिश्तों को तार-तार करने में एक मिनट नहीं लगाते हैं। ऐसा ही वाकया देखने को मिला मेरठ में जहां रेलवे रोड पर शनिवार शाम बड़े भाई की कैंची घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

बड़े भाई ने मार दिया था थप्पड़

-पुलिस के मुताबिक रेलवे रोड थाना क्षेत्र के मकबरा डिग्गी में 28 वर्षीय हामिद पुत्र बुंदू की हेयर ड्रेसिंग की दुकान चलाता था।

-हामिद का छोटा भाई कासिफ उर्फ काला दुकान पर पहुंचा था।

-वहां बैठे कुछ लोगों देखकर कासिफ भड़क गया, जिसको लेकर हामिद से कहासुनी हो गई।

-हामिद ने लोगों को ग्राहक बताकर कासिफ को थप्पड़ मार दिया।

-कासिफ ने दुकान में रखी कैंची उठाकर हामिद ने पेट में घोंप दिया।

-कासिफ और उसके परिजन हामिद को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

-परिजनों के मुताबिक हामिद और कासिफ की चार माह पहले दिल्ली से शादी हुई थी। दोनों भाई दुकान चलाते थे।

-इंस्पेक्टर अनंतपाल सिंह ने बताया कि हामिद के भाई शौकीन ने कासिफ के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

Next Story