×

शौच के लिए जंगल गए पति की मिली लाश, इंतजार करती रही पत्नी-बच्चे

Admin
Published on: 10 April 2016 8:51 AM IST
शौच के लिए जंगल गए पति की मिली लाश, इंतजार करती रही पत्नी-बच्चे
X

बलरामपुर: रेहरा क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने युवक की पिटाई के बाद धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। युवक घर से शौच के लिए निकला था और पत्नी से घर लौट कर खाना साथ खाने की बात कही थी। घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह के समय कुछ ग्रमीणों ने जंगल में युवक का शव पड़ा देखा।

क्‍या है मामला

-थाना रेहरा बाजार के ग्राम सेमरहा कोंहारन गांव की ये घटना है।

-शनिवार की देर रात 28 वर्षीय हेमराज पुत्र श्याम लाल की गला रेतकर हत्या कर दी गई।

-मृतक रात में अपनी पत्नी से यह कहकर शौच के लिए निकला था की वह वापस आकर भोजन करेगा।

-हेमराज की पत्नी व दो मासूम खाने के साथ अपने पिता का इंतज़ार करते रहे, लेकिन वह वापस नहीं आया।

यह भी पढ़ें... दलित की लाठियाें से पीटकर हत्‍या, MLA का चुनाव लड़ना चाहती थी पत्‍नी

महुआ चुनने गया था जंगल

-रात्रि करीब 3 बजे महुआ के फल चुनने के लिए ग्रामीण जंगल की तरफ गया।

-उन्होंने जंगल में युवक की लाश पड़ी देखी, ग्रामीणों के मुताबिक मृतक युवक के बांई आंख पर गहरा जख्म था व गला रेता हुआ था।

-इससे यह मालूम हो रहा था कि युवक से पहले मारपीट की गई थी फिर उसकी हत्या कर दी गई।

पिंटू पर लगाया आरोप

-सूचना पर स्थानीय सीओ उतरौला ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया।

-शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।

-मृतक युवक की पत्नी मंजू देवी ने गांव के पिंटू पर पति की हत्या का आरोप लगाया है।

-पुलिस ने पिंटू के विरूद्ध हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Admin

Admin

Next Story