×

Firozabad News: देवी-देवताओं व केंद्रीय मंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में युवक गिरफ्तार

Firozabad News: युवक पर सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए कार्रवाई हुई। पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया है।

Brajesh Rathore
Published on: 10 Dec 2022 7:08 PM IST
Firozabad News
X

Firozabad News (Newstrack)

Firozabad News: देवी देवताओं व केन्द्र सरकार के मंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में मख्खनपुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक पर सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए कार्रवाई हुई है। पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया है। एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शाकिर खान थाना रसूलपुर द्वारा फेसबुक अकाउंट के जरिए देवी देवताओं और केंद्रीय मंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 153ए, 295ए, 505 व 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि अभियुक्त शाकिर खान द्वारा अपनी फेसबुक आईडी से साम्प्रदायिक व जातिगत मैसेज वायरल किये गये थे, जिसके बारे मे पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल किया है। वहीं, पूछताछ में उसने अपना सही पता गांव अंगदपुर थाना मक्खनपुर बताया है।

एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपी शाकिर खान द्वारा अपनी फेसबुक आईडी से गौवंश (गाय माता) व भगवान श्रीकृष्ण के सम्बंध में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने वाले मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल किये तथा कमेन्ट्स को लाइक व रिप्लाई किया था जिससे जनता के व्यक्तियों में जनाक्रोश व्याप्त हो गया था तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की प्रबल संभावना व्याप्त हो गयी थी।

उसके कब्जे से उसका मोबाइल फोन प्राप्त कर उसकी फेसबुक आईडी से काफी जातिगत व साम्प्रदायिक मैसेज कई लोगों के भेजे हुए प्राप्त हुए जिसके सम्बंध मे अभियुक्त शाकिर खान को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story