×

Jhansi News: चोरी के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, युवक ने थाना कैंपस में अपना गला काटा

Jhansi News Today: झांसी में चोरी के मामले में पूछताछ के लिए थाना बुलाए गए युवक ने कैंपस में ही गला काट लिया जिससे वहां हड़कंप मच गया। उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया।

B.K Kushwaha
Published on: 22 Jan 2023 10:00 PM IST
Youth called for questioning in case of theft in Jhansi slit his throat in police station premises
X

झाँसी: चोरी के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, युवक ने थाना कैंपस में अपना गला काटा

Jhansi News: झांसी में चोरी के मामले में पूछताछ के लिए थाना बुलाए गए युवक ने कैंपस में ही गला काट लिया जिससे वहां हड़कंप मच गया। हालत बिगड़ने पर युवक को उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। यहां हालात गंभीर बनी हुई है। उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम बिजना निवासी विनोद अहिरवार ने उल्दन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह दिल्ली में परिवार के सदस्यों के साथ काम करने गया था। 18 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने उसके मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिया। चोरी गए सामान की कीमत 80 हजार रुपया है। इसकी जानकारी मिलते ही वह लोग दिल्ली से वापस गांव आ गए थे।

इस मामले में पुलिस ने 21 जनवरी को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था जबकि शक गांव में रहने वाले पुष्पेंद्र अहिरवार पर जताया था। इस मामले की विवेचना उपनिरीक्षक रामकरण चौधरी कर रहे थे। विवेचक ने पूछताछ के लिए पुष्पेंद्र को थाना बुलाया था। पूछताछ के पहले वह बाथरुम जाने की बात कहकर गेट पर गया। वहां चाकू मार लिया जिससे वह घायल हो गया। उपचार के लिए उसे मेडिकल कालेज लाया गया। यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस संबंध में एसपी सिटी राधेश्याम राय का कहना है कि पुष्पेंद्र अपने साथ दो लोग जीवन और अंकित को लाया था। पूछताछ शुरु भी नहीं हुई थी, कि उससे पहले वह थाना के गेट पर गया। वहां अपने साथ लाए चाकू से गला काट लिया। इसकी जांच की जा रही है।

वर्दी की हनक दिखाकर बिना टिकट यात्रा करने वाले पुलिसकर्मियों की खैर नहीं

यूपी में आमतौर अपने कई बार पुलिस कर्मियों को ट्रेन औऱ बसों में बिना टिकट के सफर करते हुए देखा होगा। वर्दी की हनक दिखाकर बिना टिकट यात्रा करने वाले पुलिसकर्मियों को अब खैर नहीं। झाँसी में रेलवे की तरफ से भेजे गए पत्र के बाद एसएसपी राजेश एस एक्शन में आ गए हैं।

बिना टिकट यात्रा करने वाले पुलिस कर्मियों पर होगी कार्रवाई

बताते हैं कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने इस संबंध में सभी थानों को चिट्ठी लिखी है। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों से मर्यादित आचरण बनाए रखने की अपील की गई है। वहीं, आचरण का पालन ना करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है। एसएसपी का कहना है कि बिना टिकट रेल में यात्रा करने वाले पुलिस कर्मियों की शिकायत आई, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सरकारी कार्य जाने पर पुलिस विभाग किराए का करता है भुगतान

उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मंडल वरिष्ठ मंडल प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी ने एक पत्र झाँसी, जालौन, ललितपुर के पुलिस अधिकारियों को भेजा है। जिसमें शिकायत की गई कि पुलिस कर्मी अनाधिकृत तौर पर ट्रेन के वातानुकूलित कोचों में यात्रा कर रहे हैं। रेलवे अधिकारियों और टीटी के एतराज करने पर उनसे झगड़ते हैं। इस मामले में एसएसपी राजेश एस ने कहा कि मुफ्त में सफर करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्य से जाने पर पुलिस कर्मियों को विभाग किराए का भुगतान करता है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story