×

Jhansi News: प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को पीटा, क्षुब्ध होकर प्रेमी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Jhansi News: प्रेमिका के परिजनों की पिटाई से क्षुब्ध प्रेमी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

B.K Kushwaha
Newstrack B.K Kushwaha
Published on: 17 Feb 2023 9:40 PM IST
Jhansi News
X

File Photo of dead body (Pic: Social Media) 

Jhansi News: लगभग एक वर्ष पहले शुरु हुआ प्यार, आज इस मोड़ पर खत्म होगा, यह किसी ने नहीं सोचा था। कुछ ऐसा ही प्रेमनगर थाना क्षेत्र में हुआ है। प्रेमिका के परिजनों की पिटाई से क्षुब्ध प्रेमी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिजौली में रहने वाला रोहित नट मजदूरी करता था। परिजनों के मुताबिक रोहित को लगभग एक वर्ष पहले उनके डेरे की एक लड़की से इश्क हो गया। इश्क इस प्रकार परवान चढ़ा कि दोनों शादी करने का विचार कर दिया। लेकिन लड़की के माता-पिता इसके खिलाफ थे। जिस कारण रोहित अपनी प्रेमिका को लेकर लगभग 5 माह पहले कर घर से भाग गया था।

लड़की के परिजनों ने युवक के साथ की थी मारपीट

लगभग डेढ़ वर्ष बाद दोनों वापस घर आए। उस समय लड़की गर्भवती हो चुकी है। इसकी जानकारी लड़की के माता-पिता को हुई। मामला थाने पहुंचा जहां लड़की ने लड़के साथ रहने की इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद भी लड़की के माता-पिता उसे जबरन अपने साथ ले गए। पिछले दिनों रोहित को पता चला कि लड़की के माता-पिता ने उसका गर्भपात करा दिया। यह सुनते ही वह लड़की के परिजनों के पास पहुंचा। जहां लड़की के परिजनों ने रोहित के साथ मारपीट कर दी। वह मायूस होकर घर वापस आ गया। शुक्रवार की सुबह रोहित जब नींद से नहीं जागा तो परिजनों ने उसके कमरे में जाकर देखा। जहां रोहित फांसी पर लटक रहा था। यह देख सभी के होश उड़ गए। इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी और शव को उन्होंने नीचे उतार लिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

ड्यूटी के लिए निकले रेलकर्मी की सिर कटी लाश मिली

ड्यूटी के लिए घर से गए रेलकर्मी का रेलवे लाइन पर सिर कटी लाश मिली। मृतक ने आत्महत्या की या फिर उसे मारकर डाला गया। यह स्पष्ट नहीं हो सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गणेशपुरा नगरा में रहने वाला ओम प्रकाश तिवारी रेलवे वर्कशॉप झाँसी में एमसीएम के पद पर कार्यरत थे। परिजनों के मुताबिक विगत दिवस वह अपने दोस्त के साथ ड्यूटी के लिए घर से निकले थे। इसके बाद लौटकर घर नहीं आए। परिजनों ने उनकी खोजबीन की तभी सुबह पता चला कि पुलिया नम्बर 9 के पास एक युवक की सिर कटी लाश मिली है। यह सुनकर जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने मृतक की ओम प्रकाश तिवारी के रुप में शिनाख्त कराई। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोटों के निशान होने के कारण मामला संदिग्ध हो गया है।

बोलेरो ने दो लोगों को मारी टक्कर, फिर पलटी, एक की मौत, दूसरा घायल

तेज गति से जा रही कार ने दो लोगों को टक्कर मार दी। इसके बाद वह पलट गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई तो दूसरा घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के झाँसी -ललितपुर मार्ग पर राजगढ़ में दो लोग चाय की दुकान पर खड़े होकर चाय पी रहे थे। इनमें एक का नाम संतोष पांडे निवासी कानपुर और दूसरे का नाम राहुल बताया जा रहा है। जब वह चाय पी रहे थे तभी तेज गति से जा रही बोलेरो कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद वह पलट गई। किसी प्रकार चालक ने कार से निकला और भाग गए। हादसे को देख वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेजा। जहां डॉक्टरों ने संतोष पांडे को मृत घोषित कर दिया। जबकि राहुल को उपचार दिया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

झाँसी बना अपराधियों का अड्डा

योगीराज में झाँसी की जनता अब अपने को असुरक्षित महसूस करने लगी हैं, क्योंकि झाँसी पुलिस अब योगी सरकार को बदनाम करने पर उतर आई है। दो सालों के अंदर 23 प्रतिशत लोगों को गलत तरीके से जेल भेजा गया। इनमें सबसे अधिक युवा पीढ़ी शामिल है। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में राधिका कालोनी में रहने वाले एयरफोर्स के अफसर के मकान से लाखों रुपये कीमत का सामान चोरी हो गया है। शुक्रवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेंद्र कुमार आदि ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। इसके अलावा सीपरी बाजार, नवाबाद और प्रेमनगर थाना क्षेत्र में कई चोरी की वारदात हो चुके हैं। इन चोरियों में अधिकांश चोरियों का पर्दाफाश नहीं हो सका है। इन्हीं कारणों के चलते अब झाँसी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा हो गया है।

उधर, एक नेता ने यूपी के मुख्यमंत्री से झाँसी पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर शिकायत भी की है। यहां पदस्थ अफसर अपनी पीठ थमाथमाने के चक्कर में योगी बाबा को खुश करना चाहते हैं। अफसरों की कार्यप्रणाली को लेकर यहां के नेता भी काफी नाराज हैं। दो -तीन साल बीत जाने के बाद लोग अपनी कुर्सी पर कब्जा जमाए हुए हैं। इनमें अफसर से लेकर इंस्पेक्टर शामिल है। आए दिन होने वाली वारदातों से यहां की जनता अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगी है।

जे पी पाल हटे, सुधाकर मिश्रा अब कब हटेंगे

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने सीपरी बाजार थाना प्रभारी जे पी पाल को हटा दिया है। इनके स्थान पर प्रेमनगर थाना प्रभारी संजय कुमार शुक्ला को भेजा गया। जबकि इंस्पेक्टर आनंद कुमार सिंह को प्रेमनगर थाना प्रभारी बनाया गया है। मगर नवाबाद थाना प्रभारी सुधाकर मिश्रा कब हटेंगे। अब आम जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है। इंस्पेक्टर सुधाकर मिश्रा को नवाबाद थाना प्रभारी के लिए काफी समय हो चुका हैं। जबकि जिले के अधिकांश थाना प्रभारी स्थानांतरित हो चुके हैं।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story