×

यूथ कांग्रेस ने राबर्ट वाड्रा को यहां से लोकसभा चुनाव लड़ने का रखा प्रस्ताव!

ये हॉर्डिंग लगने के बाद जब यूथ कांग्रेस के एक पदाधिकारी से इस बारे में बात की गई तो वो बचाव करते हुए बोले की कुछ लोग हैं जो कांग्रेस के डेकोरम को बिगाड़ रहे हैं,उन्होंने तो प्रियंका गांधी से मुरादाबाद से चुनाव लड़ने की अपील की थी।

Shivakant Shukla
Published on: 25 Feb 2019 7:13 AM GMT
यूथ कांग्रेस ने राबर्ट वाड्रा को यहां से लोकसभा चुनाव लड़ने का रखा प्रस्ताव!
X

मुरादाबाद: यहां की सड़कों पर रॉबर्ट वाड्रा के होर्डिंग लगने के बाद से मुरादाबाद मंडल की राजनीति गर्मा गई है। होर्डिंग में रॉबर्ट वाड्रा के सामने मुरादाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा गया है।

ये भी पढ़ें— हिसार पहुंचे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकर्ता सम्मेलन में करेंगे शिरकत

दरअसल आज सुबह शहर के मुख्य चौराहों पर गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के होर्डिंग लगे होने से राजनीति गांधी परिवार की आमद का अहसास मुरादाबाद वासियों को जरूर करा दिया हैं, ये होर्डिंग मुरादाबाद-दिल्ली हाइवे-24 से लेकर शहर के सभी मुख्य चौराहों पर लगाये गए हैं। जिसके माध्यम से यूथ कांग्रेस मुरादाबाद ने रॉबर्ट वाड्रा के सामने मुरादाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा है और निवेदक में युवक कांग्रेस मुरादाबाद लिखा है।

ये भी पढ़ें— SC ने पुलवामा और उरी हमले की कोर्ट की निगरानी में जांच वाली याचिका खारिज की

ये हॉर्डिंग लगने के बाद जब यूथ कांग्रेस के एक पदाधिकारी से इस बारे में बात की गई तो वो बचाव करते हुए बोले की कुछ लोग हैं जो कांग्रेस के डेकोरम को बिगाड़ रहे हैं,उन्होंने तो प्रियंका गांधी से मुरादाबाद से चुनाव लड़ने की अपील की थी।

ये भी पढ़ें— PM के लाइव प्रसारण कार्यक्रम में मोबाइल पर लगे रहे अधिकारी

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story