×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Fatehpur: फतेहपुर में ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत, मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस

Fatehpur News Today: फतेहपुर में नए साल 2023 के पहले दिन घने कोहरे के कारण ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई।

Ramchandra Saini
Published on: 1 Jan 2023 5:03 PM IST
Fatehpur News
X
मौके पर पहुंचे ग्रामीण व पुलिस

Fatehpur: फतेहपुर में नए साल 2023 के पहले दिन घने कोहरे के कारण ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक की शिनाख्त में जुटी हुई है।

ये है मामला

फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत फैजुल्लापुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पार करते समय घने कोहरे के कारण एक अज्ञात युवक ट्रेन की चपेट में आने से कटकर दर्दनाक मौत मौके पर हो गई। ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर युवक का शव देखा तो पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मृतक युवक की शिनाख्त में जुट गई है।

ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक की मौत: थाना प्रभारी

थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि फैजुल्लापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक की मौत हुई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है कुछ लोगों ने बताया है कि मृतक युवक मानसिक रूप से ग्रसित था और अक्सर रेलवे लाइन के आसपास देखा जाता था उन्होंने बताया कि मृतक के साथ किया जा रहा है।

आपको बता दें कि साल के पहले दिन घने कोहरे के कारण ट्रेन से काटकर मौत होने की यह साल का पहला मामला है। बताया जा रहा कि ट्रेन से काटकर युवक के शरीर का कुछ भाग काफी दूर तक पड़ा था।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story