TRENDING TAGS :
Raebareli News: खेतों में लगे कटीले तारों में करंट आने से मौत, साथी घायल, टूटा हाईटेंशन तार बना काल
Raebareli News: खेतों में खड़ी फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए खेत के चारों तरफ लगाए गए कटीले तार में अचानक करंट आ जाने से चपेट में आकर एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।
Raebareli News: रायबरेली में खीरों थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में आज उस समय हड़कंप मच गया जब खेतों में खड़ी फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए खेत के चारों तरफ लगाए गए कटीले तार में अचानक करंट आ जाने से चपेट में आकर एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरे युवक की हालत को गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक संतोष और उसका साथी मुकेश दोनों खीरों थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के ही रहने वाले हैं। दोनों किसी काम से खेतों की तरफ जा रहे थे। तभी खेतों के किनारे लगे कटीले तारों को छू लिया, जिससे संतोष करंट की चपेट में आ गया और उसको बचाने के चक्कर में मुकेश गंभीर रूप से झुलस गया।
दरअसल खेतों के बीच से निकली हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर खेतों में बैरिकेडिंग के लिए लगाए गए कटीले तारों पर गिरा पड़ा था जिसके चलते कटीले तारों में करंट उतर रहा था और रास्ते से जाते समय कटीले तारों में उतर रही करंट की चपेट में आने से संतोष की दर्दनाक मौत हो गई और मुकेश घायल हो गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक संतोष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल मुकेश का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
गांव के युवक की मौत होने से लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि हाईटेंशन लाइन के तार जर्जर हो चुके हैं। जिन्हें बदलने की तरफ बिजली विभाग का कोई ध्यान नहीं है। कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लोगों ने हादसे के शिकार युवकों के परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।