×

शौच के लिए निकले युवक की लाश पेड़ पर लटकती मिली

बाजार शुकुल थाना अंतर्गत भटमऊ के भिटवा बाग मीरा गांव निवासी जगन्नाथ पुत्र अलगू आज घर से शौच के लिए बताकर निकला था। मृतक के भाई रघुनाथ की माने तो उसका भाई अविवाहित था, आज वो घर से शौच के लिए निकला था।

SK Gautam
Published on: 11 Jun 2019 6:12 PM IST
शौच के लिए निकले युवक की लाश पेड़ पर लटकती मिली
X

अमेठी: घर से शौच के लिए निकले युवक का शव नाले के पास बाग में पेड़ पर झूलता मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। उधर घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के अनुसार बाजार शुकुल थाना अंतर्गत भटमऊ के भिटवा बाग मीरा गांव निवासी जगन्नाथ पुत्र अलगू आज घर से शौच के लिए बताकर निकला था। मृतक के भाई रघुनाथ की माने तो उसका भाई अविवाहित था, आज वो घर से शौच के लिए निकला था। कुछ देर के बाद सूचना मिली कि उसका शव गांव के बाहर नहर के किनारे पेड़ से लटक रहा है।

ये भी देखें : अब घर बैठे देख सकेंगे श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव,मंदिर प्रशासन देगा सबको अनुमति

इस पर हम सभी मौके पर पहुंचे तो घटना सही पाई गई। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिया गया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद से परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है, परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।

ये भी देखें : सोनिया गांधी के कार्यक्रम में बदलाव, अब कल सुबह जाएंगी रायबरेली

एडिशनल एसपी दयाराम सरोज ने बताया कि लाश का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस इसे आत्महत्या ही मान रही है एएसपी का कहना है कि फांसी क्यों लगाया पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story