×

युवा संसद में दिनेश शर्मा ने 'सिद्धू' के पाकिस्तान जाने पर उठाये सवाल, कहीं ये बड़ी बात!

दिनेश शर्मा ने सिद्धू के पाकिस्तान जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमारा देश ऐसा नहीं है, सिद्धू बाबा पाकिस्तान जाए और आतंकवादी के साथ फोटो खिंचाए। दुश्मन के साथ हाथ मिलाये और इंडिया में आकर कहे की करतारपुर तक सड़क बनाई। 

Aditya Mishra
Published on: 29 Nov 2018 2:57 PM IST
युवा संसद में दिनेश शर्मा ने सिद्धू के पाकिस्तान जाने पर उठाये सवाल, कहीं ये बड़ी बात!
X

लखनऊ: यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आज राजधानी में आयोजित युवा संसद में शामिल हुए। यहां उन्होंने सिद्धू के पाकिस्तान जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमारा देश ऐसा नहीं है, सिद्धू बाबा पाकिस्तान जाए और आतंकवादी के साथ फोटो खिंचाए। दुश्मन के साथ हाथ मिलाये और इंडिया में आकर कहे की करतारपुर तक सड़क बनाई।

ये आतंकवादी अब जैसे ही आते है कश्मीर में मार गिरा दिए जाते है। पहले आते थे बिरयानी खाकर जाते थे। उन्होंने आगे कहा कि कहा कि मेरी सरकार अच्छी सरकार, पूर्व की सरकार खराब सरकार।

ये भी पढ़ें...डिप्टी CM दिनेश शर्मा ने किया शहीदों के परिजनों का सम्मान,कहा-जल्द भरे जाएंगे शिक्षकों के रिक्त पद

उन्होंने अपनी सरकार (बीजेपी) में किये गये विकास कार्यों का भी यहां जमकर बखान किया। कहा कि रोजगार का मतलब सिर्फ सरकारी नौकरी नहीं होता। पहले छोटी छोटी चीजों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता था। मोबाइल साढ़े चार साल पहले चाइना, जापान, ताइवान से मंगाते थे। लेकिन आज हालात बदले चुके है।

ये भी पढ़ें...मुबारक हो, दिनेश शर्मा के System से Uninstall हुआ बिप्‍लव एप, सीता मां के बारे में अब ये कहा

अगर 100 हाथ मे मोबाइल है तो उसमें से 65 हमारे नोएडा के बना है। 42 हजार करोड़ सिर्फ इन्वेस्टर्स समिट में आईटी से निवेश आया।

आगे कहा कि हमारी सरकार ने ये तय किया है कि हर विवि में स्टार्टअप के लिए पैसा देंगे। गांव में 2700 कौशल विकाश के प्रशिक्षण केंद्र बनाएंगे।

उन्होंने जेएनयू में लगे नारे ‘हम लेके रहेंगे आजादी पर बोलते हुए कहा कि ऐसे लोगो के खिलाफ abvp और युवा मोर्चा खड़ा हुआ है। कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि अगला पीढ़ी दर पीढ़ी उनके परिवार का ही होता है। हमारे पार्टी में कार्यकर्ता अध्यक्ष होता है।

ये भी पढ़ें...डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा का बयान- जब राम चाहेंगे तभी बनेगा मंदिर



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story