TRENDING TAGS :
Prayagraj: बेटे ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से दनादन दागी गोलियां, आरोपी मां-बाप को गोली मारने के बाद हुआ कमरे में बंद
Prayagraj: प्रयागराज में पारिवारिक कलह से परेशान एक युवक ने अपने मां-बाप को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी। गोली युवक की मां के सीने और पिता के बांह पर लगी है।
Prayagraj Crime News: संगम नगरी प्रयागराज में रिश्ते को तार-तार करने वाली वारदात सामने आई है। जिले के एक युवक ने अपने मां-बाप को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। युवक ने मां के सीने में गोली मारी, जबकि पिता के दाहिने बाजू पर कारतूस ने सुराख कर दिया। घायल मां-बाप को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। इस घटना की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। गोली चलाने के बाद युवक ने खुद को कमरे में बंद कर लिया।
क्या है मामला?
प्रयागराज के नैनी थाना अंतर्गत मामा-भांजा तालाब के पास रितेश नामक युवक ने अपने ही माता-पिता को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार दी। गोली चलने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। कलयुगी पुत्र द्वारा चलाई गोली मां के सीने में लगी। वहीं, पिता के दाहिने बाजू में भी गोली लगी है। मौके पर पहुंचे पुलिस वालों ने दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया।
दूसरी छत से कूदकर युवक को पकड़ा
मां-बाप को घायल करने के बाद आरोपी शख्स ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को कमरे से बाहर निकलने और पुलिस के हवाले करने को कहा। कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। एसपी जमुना पार, एसएसपी प्रयागराज, सीओ करछना, क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद रही। अंत में पुलिस ने दूसरे छत से कूदकर युवक को अपनी गिरफ्त में किया।
क्या कहा SSP ने?
इस पूरी घटना पर एसएसपी प्रयागराज शैलेश कुमार पांडे (SSP Prayagraj Shailesh Kumar Pandey) ने बताया कि, 'पारिवारिक कलह के चलते युवक ने गोली चलाई थी। युवक के साथ लाइसेंसी रिवाल्वर एक जिंदा कारतूस और कुछ खोखे भी बरामद हुए हैं।' बता दें, कि घटनास्थल पर हजारों की तादाद में भीड़ इकट्ठा हो गई। तमाशबीन लगातार वीडियो बनाते रहे। पुलिस युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई।