TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP News: सीएम योगी को जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल, मुकदमा दर्ज

UP News: सीएम योगी को युवक ने सोशल मीडिया पर अपशब्द कहे और गोली मारने की बात लिखी है। इस पोस्ट का ट्वीट पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग की गई है। तो पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 18 April 2023 3:40 PM IST (Updated on: 19 April 2023 1:27 AM IST)
UP News: सीएम योगी को जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल, मुकदमा दर्ज
X
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो: सोशल मीडिया)

UP News: अतीक अशरफ हत्याकांड के बाद यूपी का सियासी माहौल गरमाया हुआ है। सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। पूरे प्रदेश में डीएम - एसपी सड़को पर फुट पैट्रोलिंग करते नज़र आ रहे है। ऐसे में यूपी के बागपत में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर सीएम योगी पर आपत्तिजनक पोस्ट करने व गोली मारने की बात कहने का एक नया मामला प्रकाश में आया है। युवक के ट्विटर को सीएम, डीजीपी व बागपत पुलिस को टैग करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है। फिलहाल शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दे कि माफिया बर्दर्स अतीक और अशरफ के हत्याकांड के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुश्किलें बढ़ गयी है। पुलिस सुरक्षा में हुई हत्या को लेकर विपक्षी पार्टियों ने लॉ एंड आर्डर व कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेर रखा है। सीएम आवास के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया गया है वही बागपत में एक युवक ने ट्वीटर के जरिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी की बात कहने वाले आरोपित युवक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है ।

पूरा मामला

बागपत निवासी नितिन तोमर ने अतीक, अशरफ हत्याकांड के बाद अपने फेसबुक एकाउंट पर एक पोस्ट की थी, जिसमे उसने सीएम योगी आदित्यनाथ का फोटो लगा था और उसपर लिखा था - मेरी तरफ मत देख भाई, मैने कुछ नही किया। इस पोस्ट पर किसी अमन राज नाम के युवक ने अपशब्दो का इस्तेमाल करते हुए गोली मारने की बात भी कॉमेंट्स में लिखी है। जिसका स्क्रीनशॉट लेकर नितिन तोमर ने सीएम, डीजीपी व बागपत पुलिस को टैग किया है। ट्विटर पर लिखा है कि मेरी फेसबुक पोस्ट का लिंक यह है और आरोपित युवक के एकाउंट का लिंक यह है। उसमें आरोप लगाया है कि अमन रजा नाम के युवक ने सीएम योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की बात कही है अतः आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए । इस सम्बंध में बागपत पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए साइबर सेल बागपत को जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया । जिस पर बागपत शहर कोतवाली पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित युवक अमन रजा के खिलाफ आईपीसी की धारा 507 व आईटी एक्ट अधिनियम की धारा 66 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । पुलिस का कहना है कि फिलहाल जांच की जा रही है और आरोपित युवक की भी तलाश जारी है , दोषी पाए जाने पर विधिनुसार कार्रवाई की जाएगी ।

Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Next Story