TRENDING TAGS :
वसीम रिजवी के खिलाफ जमीयत उलेमा-ए-हिन्द का कानूनी नोटिस
लखनऊ: यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी के खिलाफ जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ने कानूनी नोटिस जारी किया है। यह नोटिस वसीम रिजवी द्वारा मदरसों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र के लिए जारी किया गया है।
गौरतलब है, कि यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने पीएम मोदी और यूपी के सीएम आदित्यनाथ को बीते दिनों एक पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने लिखा था, कि 'आतंकी संगठन अवैध रूप से चल रहे कुछ मदरसों की फंडिंग करते हैं। कितने मदरसों ने डॉक्टर-इंजीनियर दिए हैं। इन्हें खत्म करने की जरूरत है।'
मौलानाओं ने पूछा- रिजवी को छूट क्यों?
सीएम योगी और पीएम मोदी को लिखे पत्र के बाद मौलाना कल्बे जवाद, मौलाना हुसैन मेहदी हुसैनी और मौलाना मोहसिन तकवी सहित देशभर के कई मौलानाओं ने वसीम रिजवी की गिरफ्तारी की मांग की है। वसीम रिजवी के बयानों को मौलानाओें ने बेबुनियाद करार देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ से जानना चाहा है कि वसीम रिजवी को छूट क्यों दी जा रही है? मौलानाओं ने चेतावनी दी है कि अगर वसीम रिजवी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।