×

Zila Panchayat Election 2021: जालौन में भाजपा-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर, फोर्स तैनात

Zila Panchayat Election 2021 : जालौन में आज होने वाली जिला पंचायत चुनाव को लेकर जहां जिला प्रशासन मुस्तैद है।

Afsar Haq
Report Afsar HaqPublished By Shraddha
Published on: 3 July 2021 11:51 AM IST
भाजपा के पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी जिला पंचायत चुनाव में जंग तेज
X

भाजपा के पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी (फाइल फोटो -सोशल मीडिया)




(फाइल फोटो -सोशल मीडिया)

(फाइल फोटो -सोशल मीडिया)

Zila Panchayat Election 2021: जालौन में 3 जुलाई यानी आज होने वाली जिला पंचायत चुनाव (District Panchayat Election) को लेकर जहां जिला प्रशासन (District Administration) मुस्तैद है वहीं भाजपा (BJP) के सामने कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) सपा समर्थित भी अपनी - अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है । वहीं जिला प्रशासन भी किसी तरह की गड़बड़ी एवं हिंसा को रोकने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है वही समर्थक भी अपने प्रत्याशी की जीत देखने के लिए उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।

बता दे बुंदेलखंड की सबसे चर्चित जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी जिला जालौन की है जहां पर भाजपा के पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी एवं कांग्रेस के पूर्व सांसद बृजलाल खबरी की पत्नी पूर्व प्रशासनिक अधिकारी उर्मिला सोनकर जिन्हें सपा का समर्थन मिला हुआ है। जिला पंचायत सदस्यों को मतदान करना है जिसके लिए दोनों प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में वोट कराने के लिए जिला पंचायत सदस्य को अपने पाले में खींचे रखे हैं लेकिन मतदान पूर्ण होने तक स्थिति स्पष्ट नहीं दिखाई दे रही है।

पूर्व प्रशासनिक अधिकारी उर्मिला सोनकर

दोनों प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा जरूर कर रहे हैं जबकि जिला पंचायत की कुर्सी पाने के लिए प्रत्याशियों लगभग 13 वोटों की जरूरत है अगर सदस्यों ने कहीं भितरघात किया तो अंजाम कुछ और भी हो सकता है सबसे बड़ी पार्टी के रूप में बनी बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी ना उतार कर जिला पंचायत सदस्य को फ्री कर रखा है और वह इस चुनाव में निर्णायक भी साबित हो सकते हैं। यह तो आने वाला समय ही बताएगा बुंदेलखंड की चर्चित जालौन की जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कौन बैठकर जिले की विकास की सरकार चलाएगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shraddha

Shraddha

Next Story