×

Zila Panchayat Election UP 2021: रायबरेली में BJP और कांग्रेस ने इन प्रत्याशियों पर लगाया दांव, किया नामांकन

Zila Panchayat Election UP 2021:

Narendra Singh
Report Narendra SinghPublished By Chitra Singh
Published on: 26 Jun 2021 8:30 PM IST
Zila Panchayat Election UP 2021: रायबरेली में BJP और कांग्रेस ने इन प्रत्याशियों पर लगाया दांव, किया नामांकन
X

Zila Panchayat Election UP 2021: सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के संसदीय क्षेत्र और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले रायबरेली में आज जिला पंचायत (Zila Panchayat Election UP 2021) अध्यक्ष पद के लिए आज बीजेपी (BJP) के उम्मीदवार रंजना चौधरी और कांग्रेस (Congress) की जिला पंचायत प्रत्याशी आरती सिंह आज कलेक्ट्रेट स्थित जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में सहायक निर्वाचन अधिकारी राम अभिलाष को नामांकन पत्र दिया, जबकि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार चुनाव मैदान में नही उतारा।

आपको बता दें कि 52 जिला पंचायत सदस्यों वाली जिला पंचायत में सपा के पास सबसे ज्यादा 14 जिला पंचायत सदस्य हैं, दूसरे नम्बर पर कांग्रेस, जिसके पास 13 जिला पंचायत सदस्य और बीजेपी के पास 10 सदस्य हैं जबकि जीत का दारोमदार 15 निर्दलीय जिला पंचायत सदस्यों के पास है।

बीजेपी से रंजना चौधरी बनी जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले रायबरेली में बीजेपी ने रोहनिया वार्ड से पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार खजांची लाल को हराने वाली रंजना चौधरी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है। पार्टी से टिकट मिलने के बाद रंजना चौधरी आज पार्टी जिलाध्यक्ष रामदेव पाल, एमएलसी दिनेश सिंह, उमेश द्विवेदी, विधायक राम नरेश रावत, धीरेंद्र सिंह और जिला पंचायत सदस्यों और समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल करने जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट पहुंची। बीजेपी उम्मीदवार रंजना चौधरी ने चार सेटों में अपना नामांकन पत्र सहायक निर्वाचन अधिकारी को सौंपा। नामांकन जमा करने के बाद रंजना चौधरी ने कहा कि रायबरेली का विकास उनकी प्राथमिकता है।

आरती सिंह

कांग्रेस ने आरती सिंह को बनाया जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार

कांग्रेस की इकलौती सांसद सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पार्टी ने पूर्व बीजेपी सांसद अशोक सिंह की बहू आरती सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है। आरती सिंह ने दो सेट में अपना पर्चा जमा किया है। आरती सिंह का दावा है कि वो अध्यक्ष पद का चुनाव जरूर जीतेंगी।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story