Zila Panchayat Election UP 2021: कल मतदान, बीजेपी और सपा के बीच होगा घमासान

Zila Panchayat Election UP 2021: सीतापुर में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

Sami Ahmed
Report Sami AhmedPublished By Chitra Singh
Published on: 2 July 2021 2:20 PM GMT
Zila Panchayat Election UP 2021: कल मतदान, बीजेपी और सपा के बीच होगा घमासान
X

Zila Panchayat Election UP 2021: यूपी के सीतापुर में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में चार प्रत्याशी मैदान में है। इस चुनाव में बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। जहां बीजेपी ने पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री शिव कुमार गुप्ता की बहू श्रद्धा सागर को प्रत्याशी बनाया है, वही सपा से अनीता राजवंशी प्रत्याशी है। देखा जाए तो दोनों ही पार्टी अपनी अपनी जीत का दम भर रही है।

बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में निर्दलीय (Independent Candidate) भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। बता दें कि बीजेपी इन निर्दलीय सदस्यों को अपने खेमे में होने का दावा कर रही है। अब देखना यह होगा कि निर्दलीय सदस्य किस खेमे में जाते हैं । जिला पंचायत अध्यक्ष पद के इस चुनाव में दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है।

जिला प्रशासन ने तैयारियां की पूरी

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई। इसको लेकर डीएम विशाल भारद्वाज और एसपी आरपी सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में एक बड़ी बैठक कर मातहतों को दिशा निर्देश दिए। इस बैठक में पुलिस और प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

कल होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए डीएम विशाल भारद्वाज ने बताया कि मतदान के दौरान 200 मीटर की दूरी तक आवाजाही पर रोक रहेगी। वहीं कल शहर में कोरोना कर्फ्यू भी जारी रहेगा। आयोग के निर्देश के अनुसार, चुनाव कराया जा रहा है। वहीं इस बैठक में सभी एसडीएम, सीओ सहित सभी थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे। यह चुनाव संबंधी बैठक करीब 2 घंटे तक चली और मातहतो को सख्त दिशा निर्देश दिए गए।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story