×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Zila Panchayat Election UP 2021-सपा के पूर्व सांसद पर लगा सनसनीखेज आरोप, कार्यकर्तओं ने पैसा लेकर चुनाव हारने की कही बात

चन्दौली के जिला पंचायत अध्यक्ष के मतदान के पहले सपाइयों का खुलकर हाईप्रोफाइल ड्रामा देखने को मिला। जहां बीती रात देर तक सपा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी के चाचा पूर्व सांसद रामकिशुन यादव पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों के साथ हाईप्रोफाइल ड्रामा करते हुए पैरों पर सर पटक कर वीडियो वायरल किए हैं। उसी तरह समाजवादी पार्टी के लगभग एक दर्जन जिला पंचायत सदस्य भी नौटंकी का जवाब मांगने के लिए खुलकर पार्टी के कैंप कार्यालय पर हंगामा किया।

Ashvini Mishra
Report Ashvini MishraPublished By Deepak Raj
Published on: 3 July 2021 5:06 PM IST
original photo
X

original photo

चन्दौली न्यूज। चन्दौली के जिला पंचायत अध्यक्ष के मतदान के पहले सपाइयों का खुलकर हाईप्रोफाइल ड्रामा देखने को मिला। जहां बीती रात देर तक सपा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी के चाचा पूर्व सांसद रामकिशुन यादव पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों के साथ हाईप्रोफाइल ड्रामा करते हुए पैरों पर सर पटक कर वीडियो वायरल किए हैं। उसी तरह समाजवादी पार्टी के लगभग एक दर्जन जिला पंचायत सदस्य भी नौटंकी का जवाब मांगने के लिए खुलकर पार्टी के कैंप कार्यालय पर हंगामा किया।

सदस्यों ने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर से जबाब मांगा कि पूर्व सांसद बताएं की किस लिए इस तरह का नौटंकी किए। हम 14 लोग पार्टी के निर्देशों का पालन करते हुए अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए कटिबद्ध है।अगर कहीं से भी उसमें कमी हो तो उसे सार्वजनिक करें। यह ड्रामा लगभग घंटे भर जिला मुख्यालय के कैंप चलता रहा।


सपा के का कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद से जबाव मांगा


पूर्व सांसद की नौटंकी का जवाब मांगते हुए जिला पंचायत सदस्य बबिता यादव के पति चंद्रशेखर यादव धरने पर बैठ गए और सपा जिला अध्यक्ष से पूर्व सांसद को बुलाकर जवाब मांगते रहे। यही नहीं सदस्यों ने यहां तक कह दिया कि पूर्व सांसद और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी दो करोड़ में भाजपा प्रत्याशी से डील कर पहले ही मामला सेट कर लिया है। पूर्व सांसद ने पार्टी के सदस्यों को बलि का बकरा बना कर नौटंकी करा रहे हैं।


original photo of SP worker


इस तरह के नौटंकी से सपा के जिला पंचायत अध्यक्ष की हार ही नही हुआ है बल्कि समाजवादी पार्टी की इज्जत को भी पूर्व सांसद ने मिट्टी में मिला कर रख दिया है। इस नौटंकी का हम लोग मांग करते हैं कि खुलासा किया जाए क्यों की ऐसे लोग पार्टी का कभी भला नहीं कर सकते। जिलाध्यक्ष के मनाने के बाद सपा के सदस्य एक साथ एकजुट होकर मतदान करने के लिए निकले और अंत तक सपा प्रत्याशी के चाचा पूर्व सांसद रामकिशुन यादव इन सदस्यों के सामने नहीं आए।



\
Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story