TRENDING TAGS :
Zila Panchayat UP Election 2021: BJP-अपना दल के बीच खींच तान जारी, चार प्रत्याशी मैदान में, एक का नाम वापस
Zila Panchayat UP Election 2021: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर आज पूरे दिन नामांकन वापसी के समय तक भाजपा और अपना दल के बीच खींच तान चलती रही।
Zila Panchayat UP Election 2021: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर आज पूरे दिन नामांकन (Nomination) वापसी के समय तक भाजपा और अपना दल (Apna Dal) के बीच बैठकों के साथ ही रस्सा कस्सी चलती रही। कोई निर्णय न होने पर अपना दल (Apna Dal) ने अपने डमी प्रत्याशी का नाम वापस कराया। अब चार प्रत्याशी जिले के प्रथम नागरिक बनने के लिए चुनावी मैदान में डटे हुए है। कौन बनेगा प्रथम नागरिक यह तो तीन जुलाई को साफ होगा, लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की लड़ाई अब खासी रोचक होने की प्रबल संभावना दिख रही है।
यहां बता दें कि नामांकन दाखिला के दूसरे दिन अपना दल के राष्ट्रीय महासचिव पप्पू माली (Pappu Mali) ने मीडिया से रूबरू हो कर भाजपा पर सीधे आरोप जड़ा कि भाजपा गठबन्धन धर्म नहीं निभा रही है। भाजपा के बागी प्रत्याशी को सपोर्ट कर रही है।
भाजपा और अपना दल की बैठक
अपना दल ने भाजपा पर दबाव बनाया कि भाजपा की बागी प्रत्याशी नीलम सिंह पत्नी रमेश सिंह पुत्र बधू पूर्व सांसद हरिवंश सिंह का नामांकन वापस कराया जाए। भारी दबाव के बाद आज भाजपा और अपना दल एस के नेताओ की संयुक्त बैठक पीडब्लूडी के अतिथि गृह में हुई। बैठक में भाजपा ने बागी प्रत्याशी को बुलाया। प्रत्याशी की तरफ से उसके ससुर पूर्व सांसद हरिवंश सिंह बैठक में शामिल हुए। बैठक में वार्ता के दौरान जो बातें सामने आयी वह खासा चौकानें वाली रही है।
क्यों पीछे हटे एस के नेता
पूर्व सांसद हरिवंश सिंह ने कहा हमने भाजपा से टिकट मांगा, पार्टी ने टिकट नहीं दिया, हम निर्दल चुनाव लड़ रहे है। धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) ने भी अपना दल एस के पास टिकट के लिए आवेदन किया था। अपना दल ने उन्हें भी टिकट नहीं दिया, वह भी निर्दल चुनाव मैदान में है। हम भाजपा के कहने पर नामांकन वापस ले लेंगे, लेकिन हमारी शर्त है कि अपना दल भी धनन्जय सिंह के पत्नी श्रीकला सिंह रेड्डी का नामांकन वापस करा दे। हम भी अपना नामांकन वापस ले लेंगे। इस पर अपना दल एस नेता पीछे हट गये और कोई बात तय नहीं हो सकी। हालांकि भाजपा के नेतागण कहते हम गठबन्धन धर्म निभाते हुए अपना दल एस के साथ खड़े नजर आयेंगे।
चुनामवी मैदान में बचे चार प्रत्याशी
अपना दल की सुनीता वर्मा द्वारा नामांकन पत्र वापस लेने के बाद अब चुनाव मैदान में सपा की निशी यादव, एनडीए गठबन्धन से रीता पटेल, एवं निर्दल प्रत्याशी के रूप में नीलाम सिंह पुत्रबधू पूर्व सांसद हरिवंश सिंह तथा श्रीकला सिंह रेड्डी पत्नी पूर्व सांसद एवं बाहुबली नेता धनन्जय सिंह कुल चार लोग चुनाव में डटे हुए है।
इस चुनाव को लेकर अपना दल एस और भाजपा के बीच तकरार के दौरान एक बात और सामने आयी है कि पर्दे के पीछे से अपना दल एस के राजनैतिक खेल में पूर्व सांसद धनन्जय सिंह की भूमिका मानी जा रही है। अपना दल धनन्जय सिंह की पत्नी को टिकट देना चाह रहा था, लेकिन उपर के दबाव के कारण यह संभव नहीं हो सका है। भाजपा के एक जिम्मेदार नेता ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि अपरोक्ष रूप से अपना दल निर्दल प्रत्याशी श्री कला सिंह रेड्डी के पक्ष में है।
अब राजनैतिक समीक्षक मानते है कि इस चुनाव में दल की कोई बात नहीं होती है क्योंकि सदस्य जो अधिक पैसा देता है उसी के हाथ बिकने को तैयार बैठे है कुछ तो कीमत भी वसूल चुके है। जो भी हो जो स्थिति है उसमें चुनाव खासा रोचक नजर आ रहा है किस महिला के भाग्य में प्रथम नागरिक बनना है यह तीन जुलाई को साफ हो सकेगा।