TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Zila Panchayat UP Election 2021: नामांकन वापसी की समय सीमा समाप्त, ये हैं BJP और सपा के प्रमुख चेहरे

Zila Panchayat UP Election 2021: अंबेडकर नगर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्रों की वापसी की समय सीमा समाप्त हो गया है।

Manish Mishra
Report Manish MishraPublished By Chitra Singh
Published on: 29 Jun 2021 6:49 PM IST (Updated on: 29 Jun 2021 6:50 PM IST)
Zila Panchayat UP Election 2021: नामांकन वापसी की समय सीमा समाप्त, ये हैं BJP और सपा के प्रमुख चेहरे
X

Zila Panchayat UP Election 2021: अंबेडकर नगर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन (Nomination) पत्रों की वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) तथा समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच मुकाबला होना तय हो गया है । भारतीय जनता पार्टी की तरफ से श्याम सुंदर पुत्र साधू वर्मा तथा समाजवादी पार्टी की तरफ से अजीत यादव के बीच जोर आजमाइश होगी।

गौरतलब है कि जिले में लगातार बन बिगड़ रहे समीकरणों के बीच नामांकन पत्र की वापसी की अंतिम समय सीमा तक तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन समय सीमा समाप्त होने के बाद जब कोई भी नामांकन पत्र वापस नहीं लिया गया, तो मतदान की स्थिति स्पष्ट हो गई। भारतीय जनता पार्टी के अलावा समाजवादी पार्टी भी अपनी जीत का पुरजोर दावा कर रही है। अब देखना यह है कि तीन जुलाई को जीत किस पाले में जाती है।

समाजवादी पार्टी के सभी नेता वैसे तो एक साथ देखे जा रहे हैं, लेकिन कुछ जिला पंचायत सदस्यों द्वारा सोशल मीडिया पर जिस प्रकार की टिप्पणी की जा रही है, उससे यही प्रतीत होता है कि पार्टी में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। जिले में समाजवादी पार्टी भी आंतरिक कलह से जूझ रही है।

पार्टी की एक जिला पंचायत सदस्य प्रतिमा यादव ने जिले के पार्टी नेताओं को आगाह करते हुए लिखा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव सिर पर है लेकिन इसके बावजूद कई वरिष्ठ नेता ब्लॉक व विधानसभा की राजनीति करने में जुटे हुए हैं। अभी भी समय है हम सब को एकजुट होकर अध्यक्ष पद के लिए कार्य करना चाहिए। यही हमारी जीत होगी। देखना यह है कि इस अपील का समाजवादी पार्टी के नेताओं पर क्या असर पड़ता है तथा वे क्या गुल खिलाते हैं। इन सबके बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अभी तक अपना पत्ता नहीं खोला है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी भी अपनी जीत को सुनिश्चित मान रही है।



\
Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story