TRENDING TAGS :
आ ही गए गोमतीनगर, चारबाग स्टेशन के 'अच्छे दिन', मिली 2500 करोड़ की मंजूरी
अब वो दिन दूर नहीं है जब राजधानी का गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर हर आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। अभी तक तमाम सुविधाओं की दरकार मांग रहे गोमतीनगर स्टेशन के दिन फिर गए हैं। विश्वस्तरीय बनाने के लिए गोमतीनगर स्टेशन पर 1,500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
लखनऊ: अब वो दिन दूर नहीं है जब राजधानी का गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर हर आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। अभी तक तमाम सुविधाओं की दरकार मांग रहे गोमतीनगर स्टेशन के दिन फिर गए हैं। विश्वस्तरीय बनाने के लिए गोमतीनगर स्टेशन पर 1,500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
इसके अलावा लखनऊ जंक्शन तथा चारबाग को निखारने के लिए 1,000 रुपये का बजट मिला है। इस संबंध में रेलवे के जिम्मेदारों ने रुपरेखा तैयार कर ली है। रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट को अंतिम रुप भी दे दिया है। रेल मंत्री इस प्राजेक्ट का शिलान्यास करने 18 मार्च को लखनऊ आ रहे हैं। इसके बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
अब तक नहीं है कोई विशेष सुविधा
लखनऊ के वीआईपी इलाकों में पड़ने वाले गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर अभी तक यात्रियों के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं है। केवल टिकट काउंटर से लेकर एक वेंटिंग हॉल का निर्माण है। जबकि रोजाना यहां पर सैकड़ों यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए आते हैं। लेकिन संख्या के हिसाब से यात्रियों के लिए कुछ भी नहीं है। शौचालय के नाम पर दो-दो हैं लेकिन वे हमेशा बंद रहते हैं। कभी खुला भी हो तो वह पूरी तरह से गंदा रहता है। ट्रेनों के दबाव होने से अक्सर क्रॉसिंग की समस्या बनी रहती है।
इन दोनों पर और अधिक सुविधा
लखनऊ जंक्शन और चारबाग पर आने वाले मुसाफिरों को अब पहले से अधिक सुविधा मिलेगी। जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए इस पर भी रेलवे के अधिकारी काम कर रहे हैं।
राजधानी का रुतबा और अधिक बढ़ा
किसी भी राज्य की पहचान उसकी राजधानी से होती है और लखनऊ के स्टेशनों को सजाने और विश्वस्तरीय रुप देने के कारण और अधिक नाम होगा। देश से लेकर विदेशों में इसकी ख्याति फैलेगी।
सतीश कुमार (डीआरएम नार्दन रेलवे) के मुताबिक़
- हम हमेशा प्रयास करते रहते हैं कि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके। नए बजट के पास होने से निश्चित तौर पर लखनऊ में यात्रियों को और अधिक सहूलियत मिलेगी।