×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कुएं की जहरीली गैस ने ली 2 लोगों की जान, 2 की हालत गंभीर

Manali Rastogi
Published on: 6 Sept 2018 1:26 PM IST
कुएं की जहरीली गैस ने ली 2 लोगों की जान, 2 की हालत गंभीर
X

हरदोई: अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम नौवाखेड़ा मजरा पुवांया मे कुएं मे बीस फिट नीचे रखे पंखे को पानी मे डूबने से बचाने के लिए उतरे चार भाईयों मे जहरीली गैस से दो की मौत हो गयी और दो भाईयों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों और घायलों मे एक सगा और एक चचेरा भाई होने से दो परिवारों मे कोहराम मच गया। सण्डीला के क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र सिंह राठौर और उपजिलाधिकारी उदयभान सिंह ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें: 11वीं क्लास के छात्र की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या, वारदात को दबंगों ने दिया अंजाम

अतरौली इस्पेक्टर दीनानाथ मिश्र ने घायलों को इलाज के लिए आनन फानन अस्पताल पहुंचाया और शवों को कब्जे मे लेकर रजाना पत्नी हरिपाल की तहरीर पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू किया।ग्राम नउवाखेड़ा से करीब 500 मीटर दूर उत्तर दिशा की ओर स्थित कुएं मे करीब बीस फिट नीचे एक पंखा खेतों की सिचाई करने के लिए गांव के राकेश पुत्र कल्लू का रखा था।

ज्यादा बारिस होने से वाटर लेवल ऊपर चढ़ आया।कुएं मे पानी करीब पांच फिट अधिक ऊपर चढ़ आया।बताते हैं पंखा खराब न होने पाए इसके लिए पंखा पानी मे डूबने से बचाने के लिए बुधवार की दोपहर दो सगे भाई राकेश पुत्र कल्लू व सत्रोहन पुत्र कल्लू और इन्हीं के दो चचेरे भाई विकास पुत्र हरिपाल व प्रभास पुत्र हरिपाल गये थे जिसमें से राकेश और चचेरा भाई सत्रोहन पहले कुएं के अन्दर उतर गये।

काफी समय तक कोई ऊपर नहीं आया और कोई आहट भी आती नही देख सत्रोहन और चचेरा भाई प्रभास भी कुएं मे नीचे उतर गया।काफी समय तक वह दोनो भी बाहर नही आये और कोई आहट भी नही आयी।यह पूरा नजारा कुछ दूरी पर खड़ी उन लोगों की चाची बड़क्की पत्नी खगेसुर ने देख कर गांव गुहार किया तो तमाम गांव वाले मौके पर पहुंच गये।

सूचना पाकर इस्पेक्टर दीनानाथ मिश्र भारी मात्रा मे फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों की सहायता से चारों लोगों को कुएं से बाहर निकालाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भरावन पहुंचाया।जहां पर डाक्टरों ने राकेश(35) वर्ष को मृत घोषित कर दिया।और शेष तीनों की हालत गम्भीर देख लखनऊ स्थित ट्रामासेन्टर के लिए रिफर कर दिया।

लखनऊ ले जाते समय विकास(20) वर्ष की भी मौत हो गयी। जबकि सत्रोहन(22) और प्रभास(20) की हालत अभी भी गम्भीर बतायी जा रही है।इस्पेक्टर ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मौत कुएं के अन्दर मौजूद जहरीली गैस से होने का अनुमान लगाया जा रहा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सही कारण स्पस्ट होगा।



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story