TRENDING TAGS :
प्रियंका की चार पीढी भी नहीं कर सकी गंगा को साफ करने का कामः योगी आदित्यनाथ
लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की प्रयागराज यात्रा पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि गंगा को साफ करने का काम जो उनकी चार पीढी नही कर सकी वह काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पांच साल के कार्यकाल में कर दिखाया।
उन्होंने कहा कि यदि गंगा सफाई न हुई होती तो प्रियंका गांधी गंगा का आचमन भी न कर पाती। योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर पत्रकार वार्ता में कहा कि बेहतर होता कि प्रियंका गांधी प्रयागराज में संगम के तट पर अपने भाई राहुल गांधी व सपा व बसपा गठबन्धन के नेताओं को भी ले जाती।
यह पूछने पर कि क्या संगठन और सरकारमे बेहतर तालमेल नहीं है। इस पर योगी आदित्यनाथ ने इस बात का जोरदार खंडन करते हुए कहा कि यह बात पूरी तरह से आधारहीन बताते हुए कहा कि जो भी योजनाएं प्रदेश में चल रही है उसके पीछे संगठन के लोगों का सहयोग है।