TRENDING TAGS :
प्रियंका पहुंची पीएम के गढ़ काशी,शास्त्री जी की मूर्ति पर किया माल्यार्पण
प्रयागराज से गंगा के रास्ते तीन दिवसीय पूर्वांचल दौरे के अन्तिम दिन बुधवार को वाराणसी पहुंची कांग्रेस महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी का कार्यकर्ताओं ने फूलों की बारिश के बीच भव्य स्वागत किया। इस दौरान प्रियंका ने भी हाथ उठाकर लोगों का गर्मजोशी से अभिवादन स्वीकार किया।
लखनऊ: प्रयागराज से गंगा के रास्ते तीन दिवसीय पूर्वांचल दौरे के अन्तिम दिन बुधवार को वाराणसी पहुंची कांग्रेस महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी का कार्यकर्ताओं ने फूलों की बारिश के बीच भव्य स्वागत किया। इस दौरान प्रियंका ने भी हाथ उठाकर लोगों का गर्मजोशी से अभिवादन स्वीकार किया।
चुनार गेस्ट हॉउस से सड़क मार्ग द्वारा प्रियंका गांधी का काफिला सबसे पहले रामनगर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आवास पर पहुंचा। यहां रामनगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा ने पार्टी के महासचिव का स्वागत किया।
यहां प्रियंका वाड्रा ने शास्त्री चौक पर स्थित शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद पैदल ही गलियों के रास्ते पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आवास पर पहुंची। यहां लाल बहादुर शास्त्री के परिजनों से मुलाक़ात के बाद आसपास रहने वाले बच्चों और महिलाओं से प्रोटोकाल तोड़कर मिली।
लौटते समय प्रियंका ने पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि शास्त्री जी के घर आकर अच्छा लगा। गलियों में भी उन्होंने कतारबद्ध खड़े लोगों से हाथ मिलाया । इस दौरान मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नागरिकों ने भी उन पर जमकर पुष्प वर्षा की।