×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लोकसभा चुनाव: उप्र में अब तक कुल 97.26 करोड़ रुपये जब्त

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रचार सामग्रियों को हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 23,65,466 वाॅल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटा दिये गये हैं या ढक दिये गये हैं। 

Dhananjay Singh
Published on: 23 March 2019 6:48 PM IST
लोकसभा चुनाव: उप्र में अब तक कुल 97.26 करोड़ रुपये जब्त
X

लखनऊ: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रचार सामग्रियों को हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 23,65,466 वाॅल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटा दिये गये हैं या ढक दिये गये हैं।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने शनिवार को बताया कि आयकर, नारकोटिक्स, पुलिस तथा आबकारी द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक कुल 97.26 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है, जिसमें पुलिस एवं आयकर द्वारा 7.39 करोड़ रुपये, नारकोटिक्स द्वारा 11.6 करोड़ रुपये जब्त किये गये। आबकारी विभाग द्वारा 7,32,230 लीटर मदिरा तथा नारकोटिक्स विभाग द्वारा 42 किलोग्राम गांजा, स्मैक एवं चरस आदि जब्त किये ये हैं।

पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाॅल राइटिंग के 1,17,741 पोस्टर्स 8,65,577 बैनर्स 4,25,126 तथा अन्य मामलों में 4,10,948 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्रियों को हटा दिया गया है। इसी तरह से निजी स्थानों से वाॅल राइटिंग के 65,517 पोस्टर्स 2,40,491 बैनर्स 1,47,552 अन्य मामलों में 92,514 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्री हटा दिये गये हैं। इसमें वाहन दुरुपयोगके 930 मामले प्रकाश में आये जिसमें 92 मामलों में एफआईआर दर्ज करायी गयी है।

लाउडस्पीकर दुरुपयोग के 39 मामले संज्ञान में आये हैं, जिसमें एक मामले में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। इसी तरह विभिन्न प्रकार के 958 मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें 72 मामले में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। बिना अनुमति के की गई बैठकों, भाषणों के 9 मामले संज्ञान में लिए गये तथा सभी 9 की एफआईआर दर्ज करायी गयी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था के तहत अब तक 5,27,521 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये हैं तथा 279 लोगों के लाइसेन्स निरस्त किये गये हैं। इसके अलावा निरोधात्मक कार्यवाही के तहत 11,42,926 लोगों को पाबन्द किया गया है तथा 9,846 लोगों पर गैर जमानती वारन्ट तामिला कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 3,997 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 3,925 कारतूस, 2,427 बम बरामद किये गये हैं।



\
Dhananjay Singh

Dhananjay Singh

Next Story