TRENDING TAGS :
पुष्य नक्षत्र और वृष लग्न में खुले बद्रीनाथ के कपाट, ऐसे करें चारों धाम के दर्शन
शंख , मंत्रोच्चार की ध्वनि के साथ बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल गए। इससे पहले मंदिर परिसर को खूबसूरत तरीके से सजाया गया।
चमोली: बद्रीनाथ ( Badrinath) के कपाट आज सुबह वृष लग्न, पुष्य नक्षत्र और ब्रह्म मुहूर्त 4 :15 मिनट पर पूरे विधि से खोल दिए गए। इस दौरान मंदिर के पुजारी समेत कम लोग ही मौजूद रहें। कपाट खोलने से पहले पूरे मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया।
आज बद्री धाम में पहली पूजा और और अभिषेक पीएम मोदी ओर से किया गया और महामारी से निजात ,विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की गई।
बता दें कि 14 मई से यमनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो गई थी। उसके बाद 15 मई को गंगोत्री और बीत सोमवार 17 मई को केदारनाथ के कपाट खोले गए। अब 4 धाम यात्रा 6 माह के लिए शुरू हो गई। श्रद्धालु घर बैठे ऑनलाइन तरीके से भगवान के दर्शन कर पाएँगे।
हर साल 6 माह के लिए चारों धाम के कपाट खुलते हैं और 6 माह के लिए बंद हो जाते हैं। इस बार कोरोना और लॉकडाउन के चलते मंदिरों के कपाट भले खोल दिए गए हैं, लेकिन इस बार श्रद्धालुओं के आने पर पूरी तरह पाबंदी है।
उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि चारधाम यात्रा नियत समय पर शुरू हो गई, मंदिरों के कपाट विधि-विधान से खुलने के अवसर पर उन्होंने देश-विदेश के श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रार्थना की कि जल्द ही विश्व कोरोना महामारी से मुक्त हो सके।