×

Uttarakhand Accident: पौड़ी गढ़वाल में बड़ा सड़क हादसा, बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, 32 लोगों की मौत

Uttarakhand Bus Accident: हादसा कल रात करीब 8 बजे पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल इलाके में हुआ। बस में बाराती सवार थे।

Krishna Chaudhary
Published on: 5 Oct 2022 8:14 AM IST
private bus accident in banda 13 passengers injured
X

Uttarakhand Bus Accident: उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा हुआ है। राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले में बारातियों को लेकर जा रही बस मंगलवार देर रात 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 32 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि बस में कुल 50 यात्री सवार थे। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने अब तक 21 लोगों का रेस्क्यू किया है। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मिली जानकारी मुताबिक, हादसा रात करीब 8 बजे पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल इलाके में हुआ। बस में बाराती सवार थे। बस हरिद्वार के लालढांग से काड़ागांव जा रही थी। सिमरी गांव के पास ड्राइवर ने अचानक बस पर नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख – पुकार मच गई। जानकारी मिलने के बाद पौड़ी के कलेक्टर विजय कुमार जोगदंडे, एसडीएम स्मिता परमार घटनास्थल पर पहुंचे थे।

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने रात करीब 1 बजे 9 लोगों के रेस्क्यू करने की जानकारी दी। 6 गंभीर रूप से जख्मी लोगों को बीरोंखाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 1 शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे कोटद्वार रेफर कर दिया गया है। अंधेरे की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में देरी हो रही थी। रेस्क्यू ऑपरेशन में 40-50 किलोमीटर के रेंज में आने वाले सभी थाने के पुलिसकर्मी, श्रीनगर, कोटद्वार, सतपुली व रुद्रपुर से आई SDRF की टीम शामिल थी।

मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुख

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार रात से ही हादसे के बाद पल की पल अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने रात में ही शासन के अधिकारियों को पूरी सतर्कता के साथ राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए। आज सुबह हादसे पर दुख प्रकट करते हुए उन्होंने ट्वीट किया। सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा, ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। दुःख की इस घड़ी में हमारी सरकार शोकाकुल परिजनों के साथ खड़ी है।


Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story