×

Joshimath Sinking Live: जोशीमठ में धंस रही जमीन, दहशत में लोग, PM मोदी ने सीएम धामी को दिया मदद का भरोसा

Joshimath Sinking Live: उत्तराखंड के चमोली जनपद के जोशीमठ में जमीन धंसने और दरार आने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। जोशीमठ में यहां 8 जनवारी तक 603 घरों में दरारें आ चुकी हैं।

Jugul Kishor
Published on: 8 Jan 2023 1:45 PM IST (Updated on: 8 Jan 2023 4:47 PM IST)
Joshimath Sinking
X

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Social Media)

Joshimath Sinking Live: उत्तराखंड के चमोली जनपद के जोशीमठ में जमीन धंसने और दरार आने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। जोशीमठ में 8 जनवरी तक 603 घरों में दरारें आ चुकी हैं और कई जगहों पर जमीन धंस गई है। इनमें 100 से ज्यादा घर ऐसे हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद हालात का जायजा लेने के लिए शनिवार को जोशीमठ पहुंचे थे। सीएम धामी ने जोशीमठ पहुंचकर अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि जोखिम वाले घरों में रहने वाले लगभग 600 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाए। इसके अलावा सीएम ने ऐलान किया है कि जिन लोगों के घर खतरे की जद में रहने योग्य नहीं हैं उन्हे अगले 6 महीने तक किराए के मकान में रहने के लिए 4000 रुपए प्रति परिवार सहायता राशि दी जाएगी। इसके अलावा जोशीमठ का मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है।

Live Updates

  • 8 Jan 2023 4:47 PM IST

    Joshimath Sinking Live: जोशीमठ संकट पर पीएम मोदी ने धामी को मदद का दिया भरोसा

    Joshimath Sinking Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जोशीमठ में जमीन धंसने को लेकर बातचीत की। पीएम ने मुख्यमंत्री को इस घटना के मद्देनजर राज्य को केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। 

  • 8 Jan 2023 1:41 PM IST

    Joshimath Sinking Live: PMO आज करेगा हाई लेवल मीटिंग

    Joshimath Sinking Live: जोशीमठ में जमीन धंसने के मामले में आज पीएमओ ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। मीटिंग के संबंध में जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, कैबिनेट सचिव, एनडीएमए और उत्तराखंड सरकार के अधिकारी जोशीमठ संकट पर हो रही इस बैठक में हिस्सा लेंगे।

  • 8 Jan 2023 10:24 AM IST

    Joshimath Sinking Live: जोशीमठ संकट के लिए सुरंग जिम्मेदार नहीं, NTPC ने दी सफाई

    Joshimath Sinking Live: नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन (NTPC) ने जोशीमठ में इमारतों में आ रही दरारों और जमीन धंसने को लेकर सफाई पेश करते हुए कहा है कि जोशीमठ संकट के लिए सुरंग जिम्मेदारा नहीं है, और एनटीपीसी की ओर से बनाई गई सुरंग जोशीमठ शहर के नीचे से नहीं जा रही है। 

  • 8 Jan 2023 9:48 AM IST

    Joshimath Sinking Live: पूर्व सीएम हरीश रावत आज जोशीमठ जाएंगे

    Joshimath Sinking Live: जोशीमठ में भूधसाव के कारण करीब 603 घरों में दरारें आ गई हैं। शनिवार उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी जोशीमठ के दौरे पर निरीक्षण करने गए थे। आज जानकारी मिल रही है कि अब रविवार को पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत भी जोशीमठ जाएंगे।

  • 8 Jan 2023 9:14 AM IST

    Joshimath Sinking Live: डीएम बोले, पूरे जोशीमठ में नहीं धंस रही जमीन

    Joshimath Sinking Live: जोशीमठ में धंस रही जमीन और दरारों को लेकर चमोली ज़िलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि पूरे जोशीमठ में जमीन नहीं धंस रही है। वैज्ञानिक अभी अध्यन कर रहे हैं, कि ऐसा किन कारणों से हो रहा है। जबकि अधिकांश जोशीमठ में ऐसा नहीं हो रहा है, इसीलिए हम जोशीमठ में ही लोगों को स्थानांतरित कर रहे हैं।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story