×

लॉकडाउन के बीच चारधाम यात्रा शुरू, श्रद्धालु ऐसे करेंगे दर्शन

शुक्रवार को अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में यमनोत्री के कपाट खुले तो आज शनिवार सुबह गंगोत्री के खुले है।

Newstrack          -         Network
Newstrack Network Newstrack - NetworkPublished By Suman Mishra
Published on: 15 May 2021 9:31 AM IST
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू
X

चारधाम यात्रा- मंदिर के खुले कपाट (तस्वीर सौ. से सोशल मीडिया)

लखनऊ: कोरोना ( Corona)और लॉकडाउन ( Lockdown) के बीच यमुनोत्री, गंगोत्री के कपाट शुभ मुहूर्त में खोल दिए गए है। इसके साथ ही चारधाम यात्रा ( Chardham Yatra) की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री द्वारा इस बार 11 सौ एक रुपये मंदिर समिति के खाते में भिजवाए गए हैं।

बता दें कि शुक्रवार को अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में यमनोत्री के कपाट खुले तो आज शनिवार सुबह गंगोत्री के खुले है। ऐसा पहली बार हुआ है जब यमनोत्री और गंगोत्री के कपाट अलग-अलग दिन खोले गए हैं। कोविड महामारी को देखते हुए इस बार कपाटोद्घाटन में पुजारी, तीर्थ पुरोहित एवं पलगीर समेत कुल 25 लोग शामिल हुए। इन सभी लोगों की पहले कोरोना जांच कराई गई है।

इस बार कोरोना के कारण सरकार ने चारधाम यात्रा की अनुमति यात्रियों को नहीं दी है और लोगों से घर पर ही रहकर पूजा-अर्चना करने की अपील की है।

चारधाम यात्रा- मंदिर के खुले कपाट (तस्वीर सौ. से सोशल मीडिया)

ऑनलाइन करें दर्शन

इस बार तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान रखकर सरकार ने चारधाम यात्रा को स्थगित कर दी है। संकट की इस घड़ी मेंय श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए भक्तों के लिए सरकार ने चारधाम के वर्चुअल दर्शन कराने की तैयारी कर ली है। जिससे घर बैठे लोग चारधाम के दर्शन करेंगे और पूजा-अर्चना के साथ आरती में वर्चुआली शामिल होंगे।

यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ के वर्चुअल दर्शन की व्यवस्था करने से चारों धामों के दर्शन के इच्छुक श्रद्धालु मंदिर के गर्भगृह को छोड़कर बाकी मंदिर परिसर के ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे।

बता दें कि चारों धाम के कपाट 6 माह के लिए खुलते है और 6 माह के लिए बंद रहते है। चारों धाम के कपाट अप्रैल-मई में खुलते है और सर्दियां आते ही बंद कर दिये जाते है। कहा जाता है कि शीतकालीन प्रवास में मां यमुना अपने भाई के पास खरसाली में रहती है और ग्रीष्मकालीन मौसम आते ही अपने धाम यमुनोत्री आ जाती है।
इस समय भी यमुनोत्री में भयंकर ठंड रहती है। यमुनोत्री जाने का बड़ा ही दुर्गम रास्ता है। वहां पर घोड़ा और पालकी की व्यवस्था होती है। आप पैदल यात्रा भी कर सकते हैं।


इस दिन खुलेंगे केदारनाथ-बद्रीनाथ के कपाट

अब इसके बाद 17 मई को केदारनाथ और 18 मई को बद्रीनाथ के कपाट खोले जाएंगे। केदारनाथ की विग्रह पंचमुखी डोली 14 मई को रात में पंचमुखी पहुंच गई है। और आज रात केदारनाथ पहुंचेगी। इसके बाद 17मई को केदारनाथ के कपाट खुलेंगे। वैशाख की षष्ठी तिथि को बद्रीनाथ के कपाट पुष्य नक्षत्र में खोले जाएंगे।

Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story