×

IAS Radha Raturi: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को फिर मिला सेवा विस्तार, आदेश जारी

IAS Radha Raturi: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को केंद्र सरकार ने एक बार फिर छह माह का सेवा विस्तार दिया है।30 सितंबर यानी दो दिन बाद मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल खत्म हो रहा था।

Shishumanjali kharwar
Published on: 28 Sept 2024 5:28 PM IST (Updated on: 28 Sept 2024 5:55 PM IST)
ias radha rathuri
X

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी फिर मिला छह माह का सेवा विस्तार (न्यूजट्रैक)

IAS Radha Raturi: उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को केंद्र सरकार ने एक बार फिर छह माह का सेवा विस्तार दिया है। 30 सितंबर यानी दो दिन बाद मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल खत्म हो रहा था। इससे पहले शनिवार को केंद्र सरकार ने राधा रतूड़ी को छह माह का सेवा विस्तार दे दिया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने इस बावत आदेश भी जारी कर दिये हैं। राधा रतूड़ी अब 31 मार्च 2025 तक उत्तराखंड की मुख्य सचिव पद का कार्यभार संभालेंगी। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को छह माह का सेवा विस्तार दिया जा चुका है।

कौन हैं आईएएस राधा रतूड़ी

राधा रतूड़ी 1988 बैच की आईएएस अफसर हैं। आईएएस राधा रतूड़ी (Radha Raturi IAS) की गिनती ईमानदार अधिकारियों में होती है। वह उत्तराखंड में कई अहम विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। मुख्य सचिव बनने से पहले वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अपर मुख्य सचिव पद का कार्यभार देख रही थी। आईएएस राधा रतूड़ी उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव हैं। राधा रतूड़ी उत्तराखंड राज्य की 18वीं मुख्य सचिव भी हैं। राधा रतूड़ी मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं। बॉम्बे विश्वविद्यालय से आईएएस राधा रतूड़ी ने इतिहास में बीए ऑनर्स किया। इसके बाद ओस्मानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद से लोक व्यैक्तिक प्रबंधन में एमए और जनसंचार में डिप्लोमा कोर्स किया। पढ़ाई में तेज राधा रतूड़ी ने तीनों ही परीक्षाओं में गोल्ड मेडल हासिल किया।

इसके बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की। विलक्षण प्रतिभा की धनी राधा रतूड़ी ने तीन अखिल भारतीय सेवाएं पास कीं। साल 1986 में राधा रतूड़ी ने भारतीय सूचना सेवा पास की। इसके बाद उन्होंने दोबारा सिविल सेवा परीक्षा दी और साल 1987 भारतीय पुलिस सेवा पास की। लेकिन उनका मन प्रषासनिक सेवा में जाने का था। इसलिए उन्होंने एक बार फिर पूरी लगन और निष्ठा के साथ यूपीएससी परीक्षा और साल 1988 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में परचम लहराया। राधा रतूड़ी को उत्तराखंड में चुनाव कराने की प्रक्रिया का लंबा अनुभव है। वह उत्तराखंड में दस साल तक मुख्य चुनाव अधिकारी का कार्यभार संभाल चुकी हैं। पूर्व में उत्तराखंड के मुख्य सचिव रहे सुखबीर सिंह संधू का सेवा विस्तार खत्म होने के बाद राधा रतूड़ी को नया मुख्य सचिव बनाया गया था।

आईपीएस अनिल रतूड़ी से किया विवाह

यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद ट्रेनिंग के दौरान राधा रतूड़ी की मुलाकात उत्तराखंड के आईपीएस अधिकारी अनिल रतूड़ी से हुई थी। इसके बाद दोनों ने विवाह कर लिया था। उनके पति अनिल रतूड़ी उत्तराखंड में साढ़े तीन साल तक पुलिस महानिदेशक पद का कार्यभार संभाल चुके हैं।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story