×

Cloud Burst In Uttarkashi: उत्तरकाशी में प्रकृति का तांडव, मांडो गांव में बादल फटने से 3 लोगों की मौत, 4 लापता

Cloud Burst In Uttarkashi: उत्तरकाशी जिले के मांडो गांव में बादल फटने (Cloud Burst) से 3 लोगों की मौत हो गई और चार लोगों के लापता हो गए है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 19 July 2021 7:09 AM IST
Cloud Burst
X

घटनास्थल (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

Cloud Burst In Uttarkashi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के मांडो गांव में बादल फटने (Cloud Burst) से 3 लोगों की मौत हो गई और चार लोगों के लापता हो गए है। यह जानकारी राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के टीम प्रभारी इंस्पेक्टर जगदंबा प्रसाद (Jagdamba Prasad) ने दी है।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार को देर रात बादल फटने (Cloud Burst In Uttarkash) की खबर सामने आई है। इस हादसे में चार लोग लापता हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद मौके पर रेस्क्यू की टीम (Rescue Team) पहुंची और लोगों मलबे से बाहर निकालने में जुटी हुई है। वहीं बादल फटने के कारण भागीरथी नदी समेत कई नदियां उफान पर है।

उत्तर भारत में मानसून (Monsoon) ने दस्तक दे दी है। कई जगहों पर भारी बारिश (Bhari Barish) हो रही है। पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। वही दूसरी ओर बीते रविवार उत्तरकाशी के मांडो गांव, पनवाड़ी, निराकोट और कंकराड़ी में बादल फटने से लोगों के घरों में पानी घुस गया है।

मबले में फंसे तीन लोग

उधर भारी बारिश के चलते भागीरथी, गदेरा समेत कई नदियां उफान (Rivers Overflow) पर हैं। गदेरे नदी में उफान आने से तीन लोग मलबे में फंस गए थे, जिसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग और गए। एसडीआरएफ (SDRF) की टीम के मदद से तीनों लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया। बताया जा रहा है कि तीनों घायलों का इलाज अभी चल रहा है। डॉक्टर ने जानकारी दी है कि तीन घायल व्यक्ति खतरे से बाहर हैं। इस हादसे में जो तीन लोग घायल हुए थे उनके नाम इस प्रकार से हैं- रामबालक यादव पुत्र मकुर यादव, रविन्द्र पुत्र गणेश बहादुर और गणेश बहादुर पुत्र काली बहादुर।

मांडो गांव के दो मकान पूरी तरह से ध्वस्त

आपको बता दें कि गदेरे नदी में उफान आने के कारण मांडो गांव के दो मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं। इस मलबे में एक परिवार के तीन सदस्यों के दबे होने की सूचना मिली है। वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम भटवाड़ी देवेंद्र नेगी ने जानकारी देते हुए बताया, "गदेरे नदी में उफान आने के कारण दो मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए है। मलबे में एक परिवार के तीन सदस्यों के दबे होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।" उन्होंने ये भी बताया कि नदियों के उफान पर आने से कई स्थानों पर वाहन बह गए हैं।

सीएम ने की प्रभावितों की कुशलता की कामना

इस हादसे की खबर पाकर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने अधिकारियों को तुरंत राहत कार्य मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा है, "रविवार शाम उत्तरकाशी जनपद के ग्राम कंकराड़ी, मांडों में अतिवृष्टि/बादल फटने की दुःखद घटना हुई है। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुँच गयी है। डीएम को राहत और बचाव कार्य शीर्ष प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से प्रभावितों की कुशलता की कामना करता हूँ।"



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story