TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

'लाभार्थियों को सौंपे आवास स्वीकृति पत्र, 5 हजार देने की भी घोषणा'

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत चिन्हित लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र सौंपे...

Ambesh Bajpai
Report Ambesh BajpaiPublished By Ragini Sinha
Published on: 31 July 2021 7:48 PM IST
cm Dhami also announced to give 5 thousand rupees
X

लाभार्थियों को सौंपे आवास स्वीकृति पत्र (social media)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत चिन्हित लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र सौंपे। प्रदेश के लाभार्थियों को पहली किश्त की राशि डीबीटी द्वारा आनलाइन जारी की गई। सीएम ने कैंप कार्यालय परिसर स्थित जनता दर्शन हाल में आयोजित कार्यक्रम में सौ से अधिक लोगों को आवास स्वीकृति पत्र वितरित किए। इस दौरान सीएम ने घोषणा की कि आवास बनने के बाद लाभार्थियों को पांच-पांच हजार रुपये दिए जाएंगे।

साझेदार के तौर पर काम कर रही है सरकार

सीएम ने घोषणा की कि पीएम आवास योजना(ग्रामीण) में प्रदेश के 16 हजार 472 लाभार्थियों को आवास बन जाने के बाद सामान आदि के लिए पांच-पांच हजार रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के ध्येय वाक्य के साथ सरकार नहीं बल्कि साझेदार के तौर पर काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने राजधानी देहरादून में प्रधानमंत्री आवास योजना

ग्रामीण के तहत चिन्हित लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र सौंपे। इस दौरान लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए प्रदान की गयी पहली किश्त की राशि भी डीबीटी द्वारा ऑनलाईन जारी की गयी। कार्यक्रम के दौरान सौ से भी अधिक लोगों को आवास स्वीकृति पत्र दिये गये।

पीएम मोदी ने योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाया

सीएम ने कहा, पीएम की योजनाएं समाज में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सीधे लाभ पहुंचा रही है। पहले योजनाएं बनती थीं, लेकिन उसका लाभ पात्र लोगों तक नहीं पहुंचता था। परंतु प्रधानमंत्री जी ने दूरदर्शिता के साथ पहले सभी के जनधन योजना में खाते खुलवाए और अब उन खातों में डीबीटी द्वारा योजना की राशि सीधे लाभार्थी को दी जा रही है। स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं से करोड़ों भारतीयों को लाभ मिला है।

प्रधानमंत्री ने योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाया - मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाएं समाज में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सीधे लाभ पहुंचा रही है। पहले योजनाएं बनती थीं पर उसका लाभ पात्र लोगों तक नहीं पहुंचता था। लेकिन प्रधानमंत्री नेे दूरदर्शिता के साथ पहले सभी के जनधन योजना में खाते खुलवाए और अब उन खातों में डीबीटी द्वारा योजना की राशि सीधे लाभार्थी को दी जा रही है। देश भर में स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं से करोड़ों भारतीयों को लाभ मिला है।

केंद्र के सहयोग से उत्तराखण्ड में विकास को मिल रही गति

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखण्ड राज्य से विशेष लगाव है। केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में अनेक महत्वपूर्ण विकासपरक योजनाएं चल रही हैं। सड़कों के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है और जल्द ही लोग देहरादून से दिल्ली महज 2 घंटो में पहुॅच सकेगें। इसके अलावा चार धाम, भारतमाला परियोजना से विकास को नई गति मिल रही है। रेलवे का काफी विस्तार हुआ है और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल पर तेजी से काम हो रहा है। साथ ही टनकपुर-बागेश्वर रेल मार्ग का सर्वे ब्राडगैज पर करने का केन्द्र से अनुरोध किया है।

प्रदेशवासियों के साथ साझेदार के तौर पर काम कर रही है सरकार - मुख्यमंत्री

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में प्रदेश के लाभार्थियों को आवास बन जाने के बाद उन्हें घरेलू उपियोग के सामान आदि के लिए भी 5-5 हजार रूपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास मूल मंत्र के साथ सरकार नहीं बल्कि साझेदार के तौर पर काम कर रही है।

अटल आयुष्मान योजना को और अधिक व्यावहारिक बनाया जाएगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रारम्भ की गई आयुष्मान योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। राज्य में इसमें प्रत्येक व्यक्ति को रखा गया है। योजना को अधिक व्यावहारिक तरीके से लागू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं ताकि हर गरीब इसका लाभ आसानी से उठा सके।

'जलजीवन मिशन से मिलेगा सभी को स्वच्छ पेयजल'

धामी ने कहा कि जलजीवन मिशन बहुत महत्वपूर्ण योजना है। इसमें हर घर को नल से जल पहुंचाने पर काम सरकार कर रही है। आज राज्य में मात्र 1 रूपए में ग्रामीण घरों में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है। स्वच्छ जल हर व्यक्ति को मिलना ही चाहिए और सरकार उसी दिशा में काम कर रही है। ग्रामीण के लाभार्थियों को बधाई देते हुए बताया कि सभी लाभार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता से किया गया है। सहायता राशि डीबीटी द्वारा लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को लगातार मॉनिटरिंग करने और योजना का लाभ अन्य पात्र लोगों तक पहुंचाने के भी निर्देश दिए।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story