TRENDING TAGS :
मौसम: पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानों में कड़ाके की ठंड
उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ों व केदारनाथ धाम में जमकर हो रही बर्फबारी के बीच मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे तक ठंड के ताजा दौर से निजात न मिलने की भविष्यवाणी की है। बर्फबारी के कारण केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो गये
देहरादून: उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ों व केदारनाथ धाम में जमकर हो रही बर्फबारी के बीच मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे तक ठंड के ताजा दौर से निजात न मिलने की भविष्यवाणी की है। बर्फबारी के कारण केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो गये हैं। साथ ही मैदानी इलाकों में पहाड़ से आ रही बर्फीली ठंडी हवाओं से गलन बढ़ जाने से ठंड का भी प्रकोप अत्यधिक बढ़ गया है।
कम जीडीपी पर राहुल का तंज, कहा- सकल विभाजनकारी राजनीति
केदारपुरी में दिन और रात के समय बर्फ पड़ रही है, जिस कारण केदारनाथ में रह रहे मजदूरों और पुलिस के जवानों को भी दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा है। बर्फबारी के बाद पूरी केदारपुरी सफेद नजर आ रही है। नये साल के शुरुआती दौर में ही केदारनाथ धाम में बर्फबारी थमने का नाम नहीं ले रही है। दिन-रात केदारनाथ में बर्फबारी हो रही है, अभी तक केदारपुरी में तीन से चार फीट तक बर्फ जम चुकी है। केदारनाथ में हो रही बर्फबारी के बाद पैदल आवाजाही के सभी रास्ते भी बंद हो गये हैं।
बर्फबारी से ठंड इतनी बढ़ गई है कि नदियों का पानी भी जमने लगा है और निम के मजदूर पाइपों को आग से लगाकर पीने के पानी का जुगाड़ कर रहे हैं। केदारनाथ में वर्ष2018 की यह दूसरी बर्फबारी है। फिलहाल केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य बर्फबारी ने रोक दिये हैं, अब बर्फबारी थमने के बाद ही कार्य दोबारा शुरू हो पाएंगे।
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश के उत्तराखंड से सटे मैदानी इलाकों में घना कोहरा छा सकता है।पहाड़ हो या फिर मैदान सभी जगह ठंड से लोगों की कंपकपी छूट रही है। खासकर सुबह व रात को चल रही सर्द हवाएं तन-मन को चीर रही हैं। अगले 72 घंटे तक मौसम का मिजाज कमोबेश ऐसा ही बना रहेगा। इस दौरान शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा।
अब पाक को यूएस से हथियार भी नहीं: नए साल में तीसरी बड़ी कार्रवाई
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पर्वतीय क्षेत्रों में आसमान में आमतौर पर आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर पाला पड़ने से पारे का स्तर और नीचे लुढ़क सकता है। इसका असर निचले इलाकों में भी रहेगा। दोपहर की अपेक्षा सुबह व शाम को ठंड का ज्यादा असर रहेगा। दोपहर को गुनगुनी धूप खिलने से लोगों को ठंड से कुछ निजात मिलेगी।