×

खटीमा में 46 करोड़ की लागत से बन रहे बाईपास निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू, पुष्कर धामी ने जताई खुशी

रविवार को खटीमा विधायक पुष्कर धामी ने यह जानाकरी दी और इस पर खुशी जताई।

Network
Newstrack NetworkPublished By Dharmendra Singh
Published on: 6 Jun 2021 10:30 PM IST
Pushkar Singh Dhami
X

एक कार्यक्रम के दौरान पुष्कर सिंह धामी (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

देहरादून: उत्तराखंड आंदोलन के लिए जाने जाने वाले सीमांत विधानसभा क्षेत्र खटीमा में टोल प्लाजा से कुटरी तक 46 करोड़ की लागत से बनने वाले लगभग 8.3 किमी लम्बे बहुप्रतिक्षारत बाईपास का निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रविवार को खटीमा विधायक पुष्कर धामी ने यह जानाकरी दी और इस पर खुशी जताई।

उन्होंने कहा की इस बाईपास के निर्माण कार्य से खटीमा नगर में जाम की समस्या दूर होगी साथ ही मालवाहक एवं अनावष्यक वाहनों के आवागमन से व्यापारियों, क्षेत्रीय जनता, राहगिरों को प्रदूषण, धूल आदि से भी निजात मिलेगी। उत्तरखंड राज्य निर्माण आन्दोलन की जननी खटीमा जो कि भारत नेपाल एवं पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा हुआ जनजाति, किसान एवं भूतपूर्व सैनिक बाहुल्य क्षेत्र होने के साथ ही धार्मिक एवं नैसर्गिक दृश्टि से भी महत्वपूर्ण है। मां पूर्णागिरि धाम, कैलाष मानसरोवर, गुरूदारा रीठा साहिब सहित पर्वतीय मैदानी क्षेत्रों साहित पड़ोसी देश नेपाल को जोड़ने का कार्य भी यह बाईपास करेगा जिसके निर्माण से क्षेत्रीय, अन्य राज्यों एवं जिले से आने वालों लोगों को आवागमन में काफी सुगमता होगी।

उन्होंने खटीमा में बाईपास निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने पर खटीमा क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक की ओर से माननीय सड़क परिवहन मंत्री, भारत सरकार, नीतिन गडकरी, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एवं क्षेत्रीय सांसद अजय भटृ का विषेश रूप से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।




Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story