TRENDING TAGS :
पांच फीट का कोबरा: कांपी देहरादून की रेस्क्यू टीम, देख मच गया हड़कंप
देहरादून के वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने कोबरा जैसे बड़े विशाल सांप को तमाम कोशिशों के बाद झाड़ियों में पकड़ लिया गया। इस कोबरा ने रेस्क्यू टीम पर भी हमला कर दिया था। आपको बता दें कि रेस्क्यू टीम ने इसे पकड़ने के बाद दूर जंगल में छोड़ दिया।
उत्तराखंड : कोबरा जैसे सापों को देखकर अच्छे- अच्छे लोगों की सांस फूल जाती है। एक ऐसा ही मामला देहरादून में देखने को मिला है। देहरादून की रेस्क्यू टीम को जंगल में एक बड़ा आकार का कोबरा देखने को मिला। जिसके बाद जंगल में काफी हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि इस कोबरे की लंबाई 5 फीट थी। इस कोबरे को देख हर कोई सहम गया।
रेस्क्यू टीम ने कोबरे को दूर जंगल में छोड़ दिया
देहरादून के वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने कोबरा जैसे बड़े विशाल सांप को तमाम कोशिशों के बाद झाड़ियों में पकड़ लिया गया। इस कोबरा ने रेस्क्यू टीम पर भी हमला कर दिया था। आपको बता दें कि रेस्क्यू टीम ने इसे पकड़ने के बाद दूर जंगल में छोड़ दिया। रेस्क्यू टीम के विशेषज्ञों ने बताया कि ठण्ड के समय यह कोबरा धूप लेने झाड़ियों से बाहर निकलते हैं।
रेस्क्यू टीम विशेषज्ञ ने कहा कभी सांप को न मारे
देहरादून के रेस्क्यू टीम विशेषज्ञ ने कहा कि सापों को देखकर घबराने की जरूरत नहीं होती क्योंकि कोबरा और किंग कोबरा को छोड़कर ज्यादातर सांप जहरीले नहीं होते हैं। उन्होंने कहा कि कभी भी सांप मिलने पर उसे मारे नहीं बल्कि वन विभाग की रेस्क्यू टीम को रेस्क्यू करने के लिए सौंप दे।
तीन दिन तक गाड़ी में रहा अजगर
देहरादून में हाल ही में एक बिजली विभाग की गाड़ी में अजगर घुस गया। पता चलने पर अजगर को गाड़ी में तलाशा गया लेकिन नहीं मिला। तीन दिन बाद यह अजगर मिला। आपको बता दें कि यह अजगर तीन दिन तक गाड़ी में टहलता रहा। किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। अजगर गाड़ी में तीन दिन बाद मिलने पर काफी लोग सहम गए।
ये भी पढ़ें:साल का पहला मन की बात: PM मोदी करेंगे संवाद, किसान आंदोलन के बीच बेहद ख़ास
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।