×

कोलकाता से घर पहुंचने के पहले बिहार में चोरों ने उड़ाया नेता जी का फोन

ट्रेन मे यात्रियों की सुरक्षा की खुली पोल, पुर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह का मोबाइल चोरी, चोरों ने कुछ इस तरह दिया अपने काम को अंजाम...

Chitra Singh
Published on: 3 April 2021 6:38 PM IST (Updated on: 3 April 2021 7:15 PM IST)
फोन चोरी
X

फोन चोरी (फोटो - सोशल मीडिया)

गाजीपुर। ट्रेन मे कितने लोग सुरक्षित हैं ये तो वही लोग बता सकते हैं, जो ट्रेन में सफर कर रहे हैं। ट्रेन के जनरल बोगी में सफर के दौरान यात्री सारी रात जाग कर अपने समान की सुरक्षा करते हैं कि कहीं चोर उनके समानो पर हाथ साफ ना कर दें। जनरल बोगी में यात्रा के दौरान रात्रि में लोग सोचतें है कि काश एसी व स्लिपर में सीट कराया होता तो समान सुरक्षित रहता। जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्री को क्या पता कि एसी बोगी में भी चोर समानो पर हाथ साफ कर देते हैं।

सारे दावे फेल

वहीं रेलमंत्रालय से लेकर जीआरपी व आरपीएफ तक के लोग यात्रियों के सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे करते हैं। लेकिन इनके सारे दावों की पोल उस वक्त खुल गई। जब उत्तर प्रदेश के पुर्व मंत्री गाजीपुर के दिलदारनगर निवासी ओमप्रकाश सिंह का हाबड़ा से दिलदारनगर आते वक्त फोन चोरी हो गया। तो सच्चाई सामने आई।


हाबड़ा से आ रहे थे दिलदारनगर

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के पुर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह का विभूति एक्सप्रेस में फोन चोरों ने उड़ा दिया। हालांकि उस वक्त उनके साथ उनका गनर भी मौजूद था। विभूति एक्सप्रेस से राज्य के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश हाबड़ा से दिलदारनगर आ रहे थे। जैसे ही शनिवार की सुबह 4:15 पर विभूति एक्सप्रेस पटना पहुंची और 4:28 पर विभूति एक्सप्रेस पटना से दिलदारनगर के लिए खुली, वैसे ही चोरों ने पुर्व मंत्री के मोबाईल पर हाथ साफ कर दिया। मोबाईल चोरी की जानकारी होते ही ओमप्रकाश सिंह ने इसकी सूचना तुरंत आरपीएफ व जीआरपी को दे दिया। शनिवार सुबह दिलदारनगर पहुंचने के उपरांत पुर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। जीआरपी के चौकी प्रभारी विष्णु कांत मिश्र ने बताया की पुर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है ।जल्द ही मोबाईल चोरों को पकड़ लिया जायेगा।

रिपोर्ट - रजनीश कुमार मिश्र

Admin 2

Admin 2

Next Story