×

CM ने किया 62 नई योजनाओं का शिलान्यास, कहा कि सरकार दे रही स्वरोजगार

CM ने कहा कि सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़को पर बेहतर कार्य किये हैं। जिनके परिणाम शीघ्र दिखेंगे। स्वरोजगार देने की ओर सरकार द्वारा कार्य किये जा रहे हैं।

Newstrack
Published on: 1 Oct 2020 10:41 AM GMT
CM ने किया 62 नई योजनाओं का शिलान्यास, कहा कि सरकार दे रही स्वरोजगार
X

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा हल्द्वानी तहसील प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में 11936.77 लाख की 62 योजनाओं का लोकापर्ण-शिलान्यास किया गया। जिसमें 20 योजनाओं की 3163.56 लाख की धनराशि का लोकापर्ण तथा 42 योजना लागत 8773.21 लाख की योजनाओं का शिलान्यास वैदिक मंत्रो के बीच किया गया। तथा प्लाज्मा डोनर राहुल दानी, तारा कोरंगा व 6 गरीब अनाथ बच्चियों कोमल राणा, कान्ता आर्या, अर्चना भारती, चन्द्रकला, केसिया गोरखा तथा फेबा गोरखा को उनकी पढाई हेतु 4 लाख 93 हजार के चैक वितरित किये।

प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी सरकार देना हमारा लक्ष्य- CM रावत

इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त एवं पारदर्शी सरकार देना हमारा लक्ष्य है। मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल 1905 में प्राप्त 30 हजार समस्याओं का समाधान किया गया है। प्रदेश में 500 विद्यालयों में ऑनलाईन शिक्षा दी जा रही है। उन्होने कहा कि सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़को पर बेहतर कार्य किये हैं। जिनके परिणाम शीघ्र दिखेंगे। स्वरोजगार देने की ओर सरकार द्वारा कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा प्रदेश में स्वरोजगार की पर्याप्त सम्भावनाएं हैं। प्रदेश में चीड की पत्तियों से विद्युत उत्पादन प्रारम्भ हो चुका है।

CM Rawat CM रावत ने किया योजनाओं का शिलान्यास (फाइल फोटो)

प्रदेश की चीड के जंगलों से 200 मेगावाट विद्युत उत्पादन सामथ्र्य है तथा 40 हजार लोगों को रोजगार देने की भी सामथ्र्य है। उन्होने कहा कि 10 हजार व्यक्तियों को चीड़ की पत्तीयों से विद्युत उत्पादन हेतु स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा। रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड पर्यटन प्रदेश है यहां स्वरोजगार हेतु 10 हजार नौजवानों को बाईक के लिए ऋण देगी तथा 02 वर्ष तक ब्याज सरकार वहन करेंगी। साथ ही 03 माह में 25 हजार लोगो को कैम्पा योजना में रोजगार दिया जायेगा। फसलों को बन्दरों से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए जनपदों में 04 बन्दरवाडे बनाए जाएंगे। जिसका शिलान्यास 09 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस पर किया जायेगा।

ये भी पढ़ें- मॉडल हो गई अंधी: एक गलती ने कर डाला ऐसा, हर कोई देख कांप उठा

जिनकी क्षमता 30 हजार बन्दरों को रखने की होगी। चिकित्सा विभाग को और सुदृढ किया जायेगा, 720 चिकित्सकों व 1000 नर्सो की शीघ्र भर्ती की जायेगी। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन ऑडिटोरियम हेतु 8 करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। आई बैंक के लिए 32 करोड़ तथा पनचक्की चैराहे से काठगोदाम तक सड़क निर्माण हेतु 8 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर दी है। कैंसर रिसर्च इंस्टिटूट के लिए भूमि का ऑनलाइन प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- हाथरस मामले को लेकर कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन का किया एलान

स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी चिड़ियाघर एवं आईएसबीटी हेतु भूमि चयन कर वनभूमि हस्तान्तरण प्रस्ताव ऑनलाइन भारत सरकार को भेजा गया है तथा 1822 करोड से बनने वाले हल्द्वानी रिंग रोड का प्रस्ताव भी स्वीकृति हेतु भारत सरकार को भेजा गया है। जिसकी 5 अक्टूबर को केन्द्र सरकार मे महत्वपूर्ण बैठक भी है।

सीएम ने दी भविष्य की योजनाओं की जानकारी

CM Rawat CM रावत ने किया योजनाओं का शिलान्यास (फाइल फोटो)

सीएम रावत ने जनपद के विभिन्न पर्यटन में म्यूरल्स में लागत 50.56, आयुर्वेदिक चिकित्सालय भवन निमार्ण कालाआगर में लागत 51.46 , माध्यमिक शिक्षा प्रयोगशाला रा.उ.मा.वि. किशनपुर निर्माण कार्य लागत 86.79 , रा.उ.मा.वि. शिवपुर बैलजुडी रामनगर में लगात 102.34, रा.आ.इ.का. सुन्दरखाल धारी में लागत 27.85, रा.आ.इ.का. लामाचैड़ लगात 18.72, एन.आर.एल.एम. तहसील हल्द्वानी में कैन्टीन का निर्माण में लागत 7.70, सिंचाई विभाग नाबार्ड योजना के अन्तर्गत जनपद नैनीताल के विकास खण्ड कोटाबाग एंव रामनगर में 70.60 किमी लम्बी सिंचाई गूलों के निर्माण में लागत 1092.02, नाबार्ड योजना के अन्र्तगत विकास खण्ड भीमताल, धारी, रामगढ़ में 64.07 किमी पर्वतीय नहरों का पुनरोद्धार व 2.65 किमी गूलों का निर्माण तथा 37 संख्या सिचांई टैकों की योजनाओं की लागत 607.04,

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान का बड़ा कदम: चीन को लुभाने में जुटा, जानें क्या है वजह

CM Rawat CM रावत ने किया योजनाओं का शिलान्यास (फाइल फोटो)

विकास खण्ड बेतालघाट में 62.60 किमी नहरों का पुनरोद्धार, लाईनिंग एंव 11 संख्या सिचाई टेकों का निमार्ण योजना में लागत 738.45, बलियानाला में भू-स्खलन से आये मलवे की रोकथाम की योजना में लागत 86.60, पशुपालन विभाग में निराश्रित दुर्घटना ग्रस्त पशुओं की सहायतार्थ आपतकालीन वाहन के शुभारम्भ से संबंधित सूचना में लागत 10.70 एनआर.एल.एम. राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वंय सहायता समूहों द्वारा संचालित 11 हिलान्स आउट्लेटस निर्माण में लागत 33.15, पर्यटन विभाग में जिला योजना के अन्तर्गत टेªक रूट सौन्दर्यीकरण हाईटैक शौचालय निमार्ण कार्य में लागत 67.85,चिकित्सा एंव स्वास्थ्य जिला योजना के अन्तर्गत सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय हेतु 05 वेन्टीलेटरों की स्थापना में लागत 51.95, बीडी पाण्डे पुरूष चिकित्सालय हेतु कलर डॉप्लर अल्ट्रासाउण्ड मशीन की स्थापना लागत 17.84,

ये भी पढ़ें- बुरे फंसे नेताजी: लालू से हो गया पंगा, न घर के रहे और न घाट के

निर्माण खण्ड लोनिवि जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास मद के अन्तर्गत महिला चिकित्सालय से सरस बाजार तक डिवाईडर के ऊपर रैलिंग लगाने का कार्य/ नैनीताल माटर मार्ग के किमी 84 से 92 के माध्य फुटपाथ पर जाल लगाने व जल निकासी आउटलेट लगाने का कार्य/ किमी 87 से 90 के मध्य अनावश्यक क्रांसिग को बन्द करने एंव वर्कशाप लाईन मोटर मार्ग में डिवाईडर का कार्य शहर में यातायात को नियन्त्रण करने हेतु रोड सेफ्टी उपकरणों की आपूर्ति का कार्य लागत 64.69, जमरानी बाध निमार्ण खण्ड-2 गौला बेराज स्थित स्टोर की बाउड्री वाला तथा स्टोर रूम के पास चैकीदार हेतु कक्ष निर्माण का कार्य लगात 19.70, जल संस्थान रामनगर 07 नग हैण्डपम्पों का अधिष्ठापन का कार्य में लगात 22.61, प्राथमिक शिक्षा जिला खजिन फाउन्डेशन न्यास मद के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों में सुदृढीकरण कार्य हेतु लागत 5.54 लोकार्ण करेंगे।

सरकार बढ़ा रही 108 वाहनों की संख्या

CM Rawat CM रावत ने किया योजनाओं का शिलान्यास (फाइल फोटो)

सम्बोधित करते हुये कालाढूगी विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि सरकार जनस्वास्थ को ध्यान में रखते हुये 108 वाहनों की संख्या बढ़ा रही है। साथ ही एयर एम्बुलेंस भी चलायेगी। उन्होंने प्लाज्मा डोनरों का स्वागत करते हुये इस पुण्य कार्य हेतु उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम में विधायक नवीन दुम्का, संजीव आर्य,राम सिह कैडा, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, मेयर डा0 जोगेन्दर पाल सिह रौतेला, जनसम्पर्क अधिकारी विजय बिष्ट, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, अध्यक्ष परिषद गजराज बिष्ट,

ये भी पढ़ें- हाथरस मामले को लेकर कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन का किया एलान

मीडिया प्रभारी प्रकाश रावत, दर्जा मंत्री अजय राजौर, मजहर नईम नवाब , ब्लाक प्रमुख रूपा देवी,कुन्दन बिष्ट,राहुल झिंगरन सहित डीआईजी अजय रौतेला, जिलाधिकारी सविन बंसल,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भण्डारी,अधीक्षण अभियन्ता रणजीत सिह रावत, सीएमओ डा0 भागीरथी जोशी, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, जिला अर्थ संख्याधिकारी एलएम जोशी, एसीएमओ डा0 रश्मि पंत, डा0 तरूण टम्टा, सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।

रिपोर्ट- अवनीश जैन

Newstrack

Newstrack

Next Story