TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

महाकुंभ में फूटा कोरोना बम, 18 साधु और 100 से ज्यादा श्रद्धालु पॉजिटिव

धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित महाकुंभ में 102 तीर्थयात्री और 20 साधु कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।

Ashiki
Published on: 14 April 2021 6:33 PM IST
haridwar mahakumbh
X

File Photo

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार (Haridwar) में आयोजित महाकुंभ (Mahakumbh) में कोरोना (Corona) संक्रमण के डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं। यहां 102 तीर्थयात्री और 20 साधु कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। कोरोना संक्रमण की रफ्तार के बावजूद भी यहां कोरोना गाइडलाइन्स का पालन नहीं किया जा रहा है। ना तो मास्क दिख रहा है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ही पालन किया जा रहा है। इतना ही नहीं मेले में कई धर्मिक संगठन के प्रमुखों ने कोरोना टेस्ट कराने से इंकार कर दिया था। नतीजा ये है कि अब मेले में हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं।

ऊपर से इन आंकड़ों ने प्रशासन की अलग से चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि 12 और 13 अप्रैल को लाखों की संख्या में श्रद्धालु शाही स्नान करने के लिए हरिद्वार कुंभ पहुंचे थे। ऐसे में यहां कोरोना स्प्रेड होने की बड़ी आशंका बनी हुई है। रविवार रात तक कुंभ पहुंचे 102 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी थी, अब नए आंकड़े सामने आ रहे हैं।

हरिद्वार महाकुंभ में कोरोना का खौफ न के बराबर है। दरअसल, मास्‍क, सोशल डिस्टेंस और कोरोना के नियम भूलकर लाखों की संख्या में भक्‍त कुंभ में पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं नहीं, इस दौरान उत्तराखंड सरकार को भी थर्मल स्‍क्रीनिंग और मास्‍क के नियम के पालन के लिए कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ रही है। जबकि कई प्‍वाइंट पर मेला प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। वहीं सीएम तीरथ सिंह रावत ने दावा कर रहे हैं कि शाही स्नान के दौरान राज्य सरकार ने केंद्र की ओर से जारी की गई कोराना गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन किया है।

31 लाख से ज्यादा भक्त पहुंचे

कुंभ मेला पुलिस नियंत्रण कक्ष के मुताबिक, बीते सोमवार हुए दूसरे शाही स्‍नान में 31 लाख से ज्‍यादा भक्तों ने भाग लिया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक, इस दौरान बीते रविवार की रात 11:30 बजे से सोमवार शाम पांच बजे तक 18169 श्रद्धालुओं का कोरोना टेस्‍ट किया गया, जिसमें से 102 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा कई जगह मेला प्रशासन की थर्मल स्‍क्रीनिंग की व्‍यवस्‍था नदारद दिखी। जबकि सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के बावजूद श्रद्धालु मास्‍क नहीं पहन रहे हैं।



\
Ashiki

Ashiki

Next Story