×

हरिद्वार कुम्भ 2021ः अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों ने किया निर्माण कार्यो का निरीक्षण

हरिद्वार कुम्भ के दौरान इस स्थान पर प्राचीन समय से ही कुम्भ पर्व के अवसर पर जूना अखाड़े द्वारा पेशवाई में निकाली जाने वाली चांदी की पालकी, हौदे, घोडे, हाथी तथा अन्य कीमती माल असबाब रखा जाता रहा है। इन्ही घाटों पर गंगा किनारे नागा सन्यासियों को दीक्षा, विजण होम तथा प्रेयस मंत्र दिया जाता है।

Newstrack
Published on: 29 Nov 2020 2:29 PM GMT
हरिद्वार कुम्भ 2021ः अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों ने किया निर्माण कार्यो का निरीक्षण
X
Haridwar Kumbh 2021: Akhara Council officials inspect construction works

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज के निर्देश पर श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े में शासकीय निधि से चल रहे स्थायी निर्माण कार्यो का रविवार को अखाड़े के पदाधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया।

जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत महेश पुरी के नेतृत्व में कोठारी महंत लालभारती,थानापति महंत राजेन्द्र गिरि,थानापति महंत नीलकंठ गिरि,पुजारी अमृतपुरी,थानापति परमानंद गिरि,महंत उत्तमगिरि आदिने अखाड़े में नवनिर्मित भण्डार गृह तथा अन्य निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया।

प्रतिनिधिमण्डल ने कुम्भ मेला प्रशासन द्वारा श्रीदुःखहरण हनुमान मन्दिर जूना अखाड़ा घाट ललतारों पर बनाए जा रहे स्नान घाट तथा सड़क का निरीक्षण किया। श्रीमहंत महेशपुरी ने बताया इस स्थान पर प्राचीन समय से ही कुम्भ पर्व के अवसर पर जूना अखाड़े द्वारा पेशवाई में निकाली जाने वाली चांदी की पालकी, हौदे, घोडे, हाथी तथा अन्य कीमती माल असबाब रखा जाता रहा है।

इसे भी पढ़ें हरिद्वार कुम्भ मेलाः निर्माण कार्यों की धीमी गति पर बिगड़े संत, लाएं तेजी

इन्ही घाटों पर गंगा किनारे नागा सन्यासियों को दीक्षा, विजण होम तथा प्रेयस मंत्र दिया जाता है। निरीक्षण के दौरान मौके पर चल रहे निर्माण कार्योे को लेकर सचिव श्रीमहंत महेशपुरी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

इसे भी पढ़ें हरिद्वार कुम्भः अपर मेलाधिकारी ने जूना अखाड़ा से शुरू किया, निर्माण का शुभारंभ

Newstrack

Newstrack

Next Story