×

महाकुंभ 2021: कोरोना संकट के बीच आज दूसरा शाही स्नान, संत लगाएंगे डुबकी

कोरोना महामारी के बीच आज से हरिद्वार में पवित्र शाही स्नान होगा। यह कुम्भ इस हफ्ते सोमवार और बुधवार यानि 12 अप्रैल और 14 अप्रैल को होने जा रहा है।

Monika
Published By Monika
Published on: 12 April 2021 8:43 AM IST
महाकुंभ 2021: कोरोना संकट के बीच आज दूसरा शाही स्नान, संत लगाएंगे डुबकी
X

हरिद्वार में महाकुंभ (फाइल फोटो )

हरिद्वार: कोरोना महामारी के बीच आज से हरिद्वार में पवित्र शाही स्नान होगा। यह कुम्भ इस हफ्ते सोमवार और बुधवार यानि 12 अप्रैल और 14 अप्रैल को होने जा रहा है। यह शाही स्नान हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर होगा जिसके लिए कई व्यवस्था की गई है। चप्पे चप्पे पर कड़ी सुरक्षा होगी। पुलिस प्रशासन के साथ स्नाइपर निगरानी करेंगे।

ये होगा स्नान का क्रम

निरंजनी अखाड़ा

सुबह 8:30 बजे निरंजनी अखाड़ा अपने साथी आनंद के साथ चलेगा। हर की पौड़ी पर पहुंचकर निरंजनी अखाड़े के संत शाही स्नान करेंगे।

जूना, अग्नि और आह्वान अखाड़ा

9 बजे का समय जूना अखाड़ा व अग्नि अखाड़ा, आवाहन और किन्नर अखाड़ा को स्नान के लिए दिया गया है। जूना अखाड़े से निकलकर हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड में स्नान करेगा।

महानिर्वाणी अखाड़ा

9.30 बजे शाही स्नान के लिए संत छावनी से प्रस्थान करेंगे।

श्री निर्माणी, दिंगबर और निर्मोही अणि अखाड़ा

तीनों अखाड़ों के संत 10.30 बजे अपने हाथों से चल कर हर की पौड़ी पहुचेंगे।

श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन

12 बजे संत प्रस्थान करेंगे और एक बजे शंकराचार्य चौक होकर 1.30 बजे चंडी घाट पहुंचेंगे।

श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन

अखाड़े के संत 2.25 बजे प्रस्थान करेंगे और 3.25 बजे चंडी घाट जाएंगे।

निर्मल अखाड़ा

आखिर में निर्मल अखाड़ा 3 बजे के करीब अपने अखाड़े से हर की पौड़ी की ओर रूख करेगा।

श्रद्धालु नही हो पाएंगे गंगा आरती में शामिल

आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने बताया कि शाही स्नानों के दिन हाईवे को जीरो जोन रखा जाएगा। जिसके साथ ही हर की पौड़ी पर होने वाली शाम की आरती में भी श्रद्धालु शामिल नहीं हो पाएंगे।

12 से 14 अप्रैल तक लगातार स्नान पर्व हैं। 12 अप्रैल को दूसरा शाही स्नान, 13 अप्रैल को नव संवत और 14 अप्रैल को बैशाखी के दिन तीसरा शाही स्नान है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story