×

मौसम विभाग का अलर्ट जारी, अगले 72 घंटे राज्य के लिए हो सकते हैं भारी

Manali Rastogi
Published on: 4 Aug 2018 1:34 PM IST
मौसम विभाग का अलर्ट जारी, अगले 72 घंटे राज्य के लिए हो सकते हैं भारी
X

देहरादून: मानसून की वजह से उत्तराखंड में जनता काफी परेशान है। वहीं, अब मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी करते हुए अगले 72 घंटे राज्य के लिए संवेदनशील बताए हैं। यही नहीं, राज्य में शनिवार को भी भारी बारिश के आसार बन रहे हैं।

इसके अलावा भारी बारिश के कारण प्रदेश को पहले ही भारी नुकसान हो चुका है, जिसके चलते 115 से ज्यादा सड़कों पर आवागमन बाधित है और पांच सौ से ज्यादा गांव जिला मुख्यालय से कट चुके हैं।

सबसे बड़ी दिक्कत की बात ये है कि मौसम विभाग ने बादल फटने की भी आशंका जताई है। ऐसे में अलर्ट पहले से ही जारी कर दिया गया है।

साथ ही, नेशनल हाईवे, लोक निर्माण विभाग और सीमा सड़क संगठन को भी दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं कि भारी बारिश के चलते बनने वाले हालात से निपटने के लिए सब तैयार रहें। साथ ही, जिला प्रशासन को भी निर्देश दे दिए गए हैं कि पर्यटकों को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में न भेजा जाए।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story