×

मौसम विभाग का अलर्ट जारी, गढ़वाल और कुमाऊं में भारी बारिश की आशंका

Manali Rastogi
Published on: 10 Sept 2018 12:50 PM IST
मौसम विभाग का अलर्ट जारी, गढ़वाल और कुमाऊं में भारी बारिश की आशंका
X

देहरादून: उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को गढ़वाल के अलावा कुमाऊं के भी इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। ऐसे में विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद शासन ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: भारत बंद: राजबब्बर ने व्यापारियों से जोड़े हाथ, सीएम ने जबरन बंद कराने वालों पर दिए कार्रवाई के निर्देश

वहीं, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इन सबके बीच फिलहाल गंगोत्री और केदारनाथ हाईवे पर यातायात सुचारू रहा। मगर भारी बारिश के बाद मलबा आने से रास्ता बंद हो सकता है। ऐसे में इन रास्तों पर आवाजाही बाधित हो सकती है।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story