×

उप जिलाधिकारियों को निर्देश, सड़क प्रोजेक्ट को जमीन मिलने में आ रही दिक्कतों को करें दूर

सड़क प्रोजेक्ट से संंबंधित कार्यों में आ रही विभिन्न बाधाओं से संंबंधित वन, लोनिवि और उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिस विभाग के पास जो प्रकरण हैं उनको शीघ्रता से निस्तारित करते हुए शीघ्रता से विवरण भी प्रदान करें।

priyankajoshi
Published on: 19 Jan 2018 5:47 PM IST
उप जिलाधिकारियों को निर्देश, सड़क प्रोजेक्ट को जमीन मिलने में आ रही दिक्कतों को करें दूर
X

देहरादून: सड़क प्रोजेक्ट से संंबंधित कार्यों में आ रही विभिन्न बाधाओं से संंबंधित वन, लोनिवि और उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिस विभाग के पास जो प्रकरण हैं उनको शीघ्रता से निस्तारित करते हुए शीघ्रता से विवरण भी प्रदान करें।

प्रभागीय वनाधिकारियों से वन विभाग से संंबंधित भूमि हस्तांतरण के विभिन्न मुद्दों को संंबंधित विभागों के समन्वय से हल करने का आग्रह किया गया है। समस्त उप जिलाधिकारियों और लो.नि.वि के अधिकारियों को 2015 से समस्त लम्बित पड़े प्रकरणों में तेजी लाते हुए अगली बैठक तक उसका स्पष्ट विवरण प्रस्तुत करने क निर्देश दिए गए हैं। सभी संबंधित विभागों को वॉट्स्एप और अन्य आधुनिक युक्तियों के जरिए समन्वय स्थापित करने को भी कहा गया है। बैठक अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में हुई। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान, उप जिलाधिकारी मसूरी, चकराता, ऋषिकेश तथा अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि ए.एस भण्डारी सहित संंबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story