×

IPS Deepak Seth: कौन हैं आईपीएस दीपक सेठ, जो बने उत्तराखंड के डीजीपी, यूपी से है खास रिश्ता

IPS Deepak Seth: दीपक सेठ 1996 बैच के उत्तराखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। दीपम सेठ उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद के चौक स्थिति कुंचालाला मोहल्ले के रहने वाले हैं।

Shishumanjali kharwar
Published on: 26 Nov 2024 12:23 PM IST
ips deepak seth
X

कौन हैं आईपीएस दीपक सेठ (न्यूजट्रैक)

Uttarakhand New DGP: 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपक सेठ उत्तराखंड राज्य के नये पुलिस महानिदेशक बन गये हैं। आईपीएस अधिकारी दीपक सेठ उत्तराखंड के 13वें डीजीपी हैं। उन्होंने बीते सोमवार को डीजीपी पद का कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। अब तक 1996 बैच के आईपीएस अफसर अभिनव कुमार उत्तराखंड के पुलिस डीजीपी पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। आईपीएस अभिनव कुमार ने दीपक सेठ का कार्यभार सौंपा। दीपक सेठ की गिनती तेज तर्रार आईपीएस अफसरों में होती हैं। आइए जानते हैं कौन है दीपक सेठ।

कौन हैं आईपीएस अफसर दीपक सेठ

दीपक सेठ 1996 बैच के उत्तराखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। दीपम सेठ उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद के चौक स्थिति कुंचालाला मोहल्ले के रहने वाले हैं। आईपीएस अफसर के पिता राधारमण सेठ चिकित्सक थे। दीपक सेठ की शुरूआती शिक्षा दीक्षा शाहजहांपुर के सेंट पाल इंटर कॉलेज में हुई। उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह नैनीताल चले गये। बाद में उनका परिवार बरेली में रहने लगा।

दीपक सेठ ने इंजीनियरिंग करने के बाद हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी से पुलिस मैनेजमेंट में मास्टर्स किया। दीपम के छोटे भाई अनुपम सेठ चिकित्सक हैं। उनकी पत्नी भी चिकित्सक थी। उनका बीते सात साल पहले निधन हो चुका है। इंजीनियरिंग के बाद दीपक सेठ ने सिविल सर्विस की तैयारी शुरू की और साल 1994 में उन्होंने यूपीएससी क्रेक किया और आईपीएस अफसर बन गये। जिस समय दीपक सेठ आईपीएस अधिकारी बने। उस समय उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड एक ही था।

दीपक सेठ गाजियाबाद और नोएडा के एएसपी और आगरा के पुलिस अधीक्षक नगर भी रह चुके हैं। उत्तराखंड राज्य के बन जाने के बाद साल 2000 में उनका कैडर उत्तराखंड कर दिया गया। जिसके बाद उत्तराखंड के कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाली। उत्तराखंड कैडर के सीनियर अधिकारी दीपक सेठ साल 2019 से केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थे। हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर आईपीएस दीपक सेठ को दायित्व मुक्त करने का अनुरोध किया था। उत्तराखंड के डीजीपी बनने से पहले दीपक सेठ सशस्त्र सीमा बल के अपर महानिदेशक पद का कार्यभार संभाल रहे थे।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story