TRENDING TAGS :
Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम के कपाट बंद, ओंकारेश्वर के लिए निकली डोली
Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम के कपाट आज वीरवार (27 अक्टूबर 2022) को बंद कर दिये गये। सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर पूरे विधि विधान के साथ में केदारनाथ धाम के कपाट बंद कर दिये गये।
Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम के कपाट आज वीरवार (27 अक्टूबर 2022) को बंद कर दिये गये। सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर पूरे विधि विधान के साथ में केदारनाथ धाम के कपाट बंद कर दिये गये। केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के 6 माह के लिये बंद किये गये हैं। कपाट बंद करने से पहले पूर्व ब्रम्हबेला पर केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना की गई उसके बाद में उन्हे भोग लगाया गया। जिसके बाद में के केदारनाथ बाबा को धी, अनाज, भृंगराज सहित पूजा की सामाग्रियों के साथ में समाधि दी गयी। अब से 6 महीने केदारनाथ बाबा समाधि में लीन रहेंगें।
कपाट बंद होने के बाबा केदारनाथ की डोली ओंकरेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए रवाना कर दी गयी। बाबा केदार की पैदल डोली यात्रा आज 27 अक्टूबर शाम को रामपुर पहुंचेगी और यहीं पर रात्रि विश्राम करेगी। वहीं, शुक्रवार को बाबा केदार की डोली द्वितीय रात्रि प्रवास के लिये गुप्तकाशी पहुंचेगी। 29 अक्टूबर को डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान हो जाएगी। इसके बाद 6 महीने तक बाबा केदार के दर्शन यहीं पर होंगे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के अवसर पर तीर्थयात्रियों का आभार जताया। सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जय-जय बाबा केदार ! आज श्री केदारनाथ धाम के कपाट वैदिक मंत्रोच्चार एवं पौराणिक विधि-विधान के साथ शीतकाल हेतु बंद हो गए हैं। इस वर्ष कपाट खुलने के उपरांत लगभग 16 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए।
आपको बता दें कि इस बार केदारनाथ धाम में रिकॉर्ड तीर्थ यात्री पहुंचे। 2022 में केदारनाथ में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 15 लाख 61 हजार 882 रही। कोरोना महामारी के बाद में शुरू हुई यात्रा से केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के बीच में अलग ही खुशी देखने को मिल रही थी।