×

इस जिले में लगा 48 घंटे का लॉकडाउन, कहीं जाने से पहले जान लें ये नियम

लगातार बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए प्रशासन ने गंगोलीहाट में 48 घंटे के लिए पूर्ण बंदी का फैसला लिया है। आपको बता दें कि इस जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2,999 हो गई है।

Newstrack
Published on: 23 Dec 2020 7:43 PM IST
इस जिले में लगा 48 घंटे का लॉकडाउन, कहीं जाने से पहले जान लें ये नियम
X
इस जिले में लगा 48 घंटे का लॉकडाउन, कहीं जाने से पहले जान लें ये नियम photos (social media)

उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले सरकार के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं। राज्यभर में सर्दियों के दिनों में कोरोना के मरीजों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। जिसको देखते हुए उत्तराखंड की सरकार ने भूलीगांव और सलाड़ जैसे क्षेत्रों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके साथ नगर पंचायत के सभी वार्डों में सैम्पल लिए जाएंगे। इस पूर्णबंदी के दौरान अति आवश्यक सेवा जैसे दूध, मेडिकल स्टोर सुबह 9 बजे से 12 बजे तक खुले रहेंगे।

इस राज्य में लॉकडाउन

उत्तराखंड के इस राज्य में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 87,376 हो गया है। जबकि मरने वालो की संख्या 1439 हो गई है। आपको बता दें कि बीते दिनों पहले प्रदेश के गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के विभिन्न जिलों में कोरोना के 611 नए मरीज और 13 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। आपको बता दें कि इस ठंडे प्रदेश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।

गंगोलीहाट में 48 घंटे के लिए पूर्ण बंदी

पिथोरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील के अंतर्गत नगर क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण तेजी से देखने को मिल रहे हैं। कई दिनों से यहां पर कोरोना से संक्रमित लोगों के मामले सामने आ रहे हैं। इसके साथ गंगोलीहाट में अब तक 273 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। लगातार बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए प्रशासन ने गंगोलीहाट में 48 घंटे के लिए पूर्ण बंदी का फैसला लिया है। आपको बता दें कि इस जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2,999 हो गई है।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड विधानसभा का सत्र शुरू, CM रावत ने दिवंगत विधायकों को दी श्रद्धांजलि

lockdown

23 दिसंबर से 24 दिसंबर तक

गंगोलीहाट नगर पंचायत क्षेत्र को 48 घंटे के लिए बंद रखने का आदेश जारी रखा है। आपको बता दें कि स्वास्थ विभाग ने शासन के सामने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए क्षेत्र को बंद रखने का सुझाव रखा था। इसके बाद नगर पंचायत को 23 दिसंबर से 24 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। लगातार कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें: कुंभ मेला 2021 को लेकर किन्नर अखाड़ा तैयार, हरिद्वार में संतों ने की गंगा पूजा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story