TRENDING TAGS :
उत्तराखंड के एक और कारोबारी ने जहर खाकर दी जान
राज्य में एक और ट्रांसपोर्टर की मौत से हलचल मच गई है। देहरादून के रहने वाले ट्रांसपोर्टर बलवंत भट्ट ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। बलवंत ने अपने सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह नोट बंदी के बाद कारोबार में हुए नुकसान और कर्ज़ को बताया है।
देहरादून: राज्य में एक और ट्रांसपोर्टर की मौत से हलचल मच गई है। देहरादून के रहने वाले ट्रांसपोर्टर बलवंत भट्ट ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। बलवंत ने अपने सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह नोट बंदी के बाद कारोबार में हुए नुकसान और कर्ज़ को बताया है। सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि कर्ज के चलते वे बेहद परेशान हैं। मौत से ठीक पहले लिखे अपने अंतिम पत्र में बलवंत ने परिवार को अधर में छोड़ जाने के लिए माफी भी मांगी है।
बलवंत की मौत से उनका परिवार सदमे में है। दो बेटियों और एक बेटे की जिम्मेदारी थी उन पर। बलवंत अपने परिवार के अकेले कमाने वाले सदस्य थे अब उनके परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है। परिजनों का कहना है कि नोट बंदी और जीएसटी के बाद बलवंत को कारोबार में भारी नुकसान हुआ था और उस पर मोटा कर्ज़ हो गया था। इसकी वजह से वह डिप्रेशन में थे। ट्रक एसोसिएशन ने भी खुदकुशी की वजह जीएसटी और नोटबंदी से व्यापार में हुए घाटे को ही बताया है।
बलवंत का परिवार थाना पटेलनगर क्षेत्र के कश्मीरी कॉलोनी में रहता है। जहर खाने के बाद परिजनों की सूचना पर पुलिस ने उसे कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। बुधवार को भट्ट का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।